Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा छात्रा आत्मदाह मामला: राज्यपाल ने पूरी घटना पर मांगी रिपोर्ट, बोले- बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 11:02 PM (IST)

    बालेश्वर एफएम कॉलेज की छात्रा की आत्मदाह का मामला पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया है। राज्यपाल ने घटना पर रिपोर्ट मांगी है और उच्च शिक्षा मंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया है। निलंबित प्रिंसिपल दिलीप घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता का एम्स में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

    Hero Image
    बालेश्वर एफएम कॉलेज की छात्रा की आत्मदाह प्रयास मामला: राज्यपाल ने पूरी घटना पर मांगी रिपोर्ट

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बालेश्वर एफएम कॉलेज की छात्रा की आत्मदाह का मामला प्रदेशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने पूरी घटना पर रिपोर्ट मांगी है।

    उन्होंने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैंने उच्च शिक्षा मंत्री से बात की है और विवरण मांगा है। उन परिस्थितियों के बारे में जानकारी मांगी है जिनके तहत यह हुआ और क्या कार्रवाई की गई है।उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। मंत्री ने कहा कि जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मैंने एम्स के निदेशक से छात्र के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में बात की है। एम्स दिल्ली की एक विशेष टीम भी इलाज में सहायता कर रही है। मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि छात्र जल्द स्वस्थ हो जाए।

    छात्रों की सुरक्षा, मानसिक स्थिति और गरिमा की रक्षा की जानी चाहिए। अधिकारियों को जिम्मेदार होना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

    इस बीच, निलंबित प्रिंसिपल दिलीप घोष को इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। दिलीप घोष को सहदेवखूंटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लड़की के परिजन शुरू से ही दिलीप घोष की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। शिक्षा विभाग के एचओडी समीर साहू को शुरू में इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।

    इस बीच, एम्स बर्न यूनिट में वेंटिलेटर पर एफएम पीड़िता का इलाज चल रहा है। एम्स के अधिकारियों ने कहा कि उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है।

    एम्स अधीक्षक ने कहा कि 72 घंटे महत्वपूर्ण हैं। स्थिति आज भी वैसी ही है जैसी बच्ची के एम्स में भर्ती होने के समय थी। विशेषज्ञों की टीम ने 24 घंटे स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। उन्होंने एम्स दिल्ली से बात की और उनकी सलाह पर उनका इलाज चल रहा है।