Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: केंद्रापाड़ा में युवती की मौत मामले में आया नया मोड़, पूर्व प्रेमी के परिवार ने जताई ऑनर किलिंग की आशंका

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 09:29 PM (IST)

    ओडिशा के केंद्रापाड़ा में एक कॉलेज छात्रा की मौत के बाद उसके पूर्व प्रेमी के परिवार ने इसे ऑनर किलिंग का मामला बताया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कटारिया ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मृतका के पिता ने ब्लैकमेल के कारण आत्महत्या का आरोप लगाया है जबकि पूर्व प्रेमी की मां ने ऑनर किलिंग का संदेह जताया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    एजेंसी, भुवनेश्वर/केंद्रपाड़ा। ओडिशा के केंद्रापाड़ा में 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा की मौत के एक दिन बाद उसके पूर्व प्रेमी के परिवार ने आरोप लगाया है कि यह आत्मदाह नहीं, बल्कि ऑनर किलिंग (सम्मान के नाम पर हत्या) का मामला हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में केंद्रापाड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ कटारिया ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। महिला का पोस्टमार्टम कटक में मौजूद एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुआ है।

    केंद्रपाड़ा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कटारिया ने कहा कि जांचकर्ता मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं और वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं जिससे पता चल सकेगा कि उसकी मौत कैसे हुई।

    अपने पूर्व प्रेमी द्वारा ब्लैकमेल की शिकार हुई युवती ने बुधवार को केंद्रपाड़ा स्थित अपने घर में कथित तौर पर खुद को आग लगा ली और उसकी मौत हो गई। कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में युवती के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

    एसपी ने बताया कि फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी (एफएमटी) विशेषज्ञों ने दिन में पट्टामुंडई (ग्रामीण) थाना क्षेत्र स्थित महिला के घर का दौरा किया और सीढ़ियों सहित विभिन्न स्थानों की जांच की, जहां से उसका जला हुआ शव बरामद किया गया था।

    मृतका के पिता ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में कहा था कि मुख्य द्वार तोड़ने पर उन्हें अपनी बेटी का जला हुआ शव सीढ़ियों पर मिला था।

    पिता ने पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा ने अपने पूर्व प्रेमी द्वारा ब्लैकमेल किए जाने के बाद मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, अपनी लिखित शिकायत में उन्होंने पूर्व प्रेमी या ब्लैकमेल करने के बारे में कुछ भी नहीं बताया है।

    पूर्व प्रेमी की मां ने बताया कि मेरा बेटा उस युवती से प्यार करता था जिसकी मृत्यु हो गई। वे एक रिश्ते में थे जिसका उसके पिता विरोध कर रहे थे। मेरे बेटे ने उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं की, जैसा कि उसके पिता ने दावा किया है।

    हमें संदेह है कि युवती की मौत उसके परिवार द्वारा ऑनर किलिंग का मामला हो सकता है। उसकी बहन ने अपने परिवार को चुनौती दी कि वे इस बात का सबूत दें कि उसके भाई ने उसका कोई वीडियो या तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जैसा कि आरोप लगाया गया है।