Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षाबंधन पर बहनों को सरकार का बड़ा तोहफा, इस योजना के तहत महिलाओं के खातों में भेजे 5 हजार करोड़

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 02:19 PM (IST)

    ओडिशा सरकार रक्षाबंधन पर ‘सुभद्रा योजना’ की तीसरी किस्त जारी करेगी। मुख्यमंत्री मोहन माझी जयपुर के बांकाबीजा में आयोजित कार्यक्रम में राशि वितरित करेंगे जहां 2000 से अधिक महिलाओं को जोड़ा जाएगा। लगभग 1 करोड़ महिला लाभार्थियों को DBT के माध्यम से 5000 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। योजना के तहत प्रत्येक महिला को प्रति वर्ष 10000 रुपये मिलते हैं।

    Hero Image
    रक्षाबंधन पर महिलाओं के खाते में भेजी गई सुभद्रा योजना की तीसरी किस्त। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ओडिशा सरकार ने आज अपनी महत्वाकांक्षी ‘सुभद्रा योजना’ की तीसरी किस्त जारी की। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी जयपुर के बांकाबीजा में आयोजित विशेष कार्यक्रम से इस राशि का वितरण किया। तीसरी किस्त में एक करोड़ से अधिक महिलाओं के खाते में 5 हजार करोड़ रुपये अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री ने आवंटित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, जिन लाभार्थियों को एक भी किश्त नहीं मिली थी, उनके खाते में एक साथ में तीनों किश्त 5 हजार रुपये के हिसाब से 15 हजार रुपया जमा किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सभी माताओं एवं बहनों को रक्षा बंधन की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के विकास के लिए सतत प्रयासरत है।

    महिलाओं के सशक्तिकरण से ही प्रदेश का विकास संभव है और इस दिशा में सुभद्रा योजना की बड़ी भूमिका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पवित्र रक्षा बंधन है। भाई बहने के पवित्र संपर्क को पुन: राखी के डोर से बांधकर इस अटूट बंधन को और एक बार याद करने का दिन है।

    इस पवित्र दिन पर राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि एक भाई को रूप में आप सभी को हृदय से शुभकामना एवं अभिनंदन है। मैं आपके परिवार के सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना करता हूं।

    मुख्यमंत्री ने इस अवसर को अनूठा अनुभव बताते हुए कहा कि हमारी सरकार समृद्ध ओडिशा के निर्माण की दिशा में कार्यरत है। विकसित भारत के निर्माण में ओडिशा अहम भूमिका निभाएगा। हम समाज के चार वर्गों के लोगों के लिए विशेष योजनाएं लागू कर रहे हैं और दक्षिणी ओडिशा के जयपुर क्षेत्र तक सरकार की योजनाएं पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।

    कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री कनकवर्धन सिंदेव, प्रभाति परिड़ा, मंत्री नित्यानंद गंड, गोकुलानंद मलिक और विधायक तारा प्रसाद बाहिनीपति सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कार्यक्रम में शामिल होकर छात्राओं से राखी बंधवाई।

    वहीं, कोटिया के लाभार्थियों के लिए अलग से कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपमुख्यमंत्री प्रभाति परिड़ा जो एक दिन पहले से ही कोटिया पहुंचकर वहां कि स्थिति का आकलन किया है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कोटिया में 2 हजार से अधिक महिलाओं को सुभद्रा योजना की धनराशि दी गई है।

    इसके अलावा 246 ऐसे लाभार्थी थे, जिन्हें एक भी किश्त नहीं मिला था, उन्हें एक ही साथ तीनों किश्त 15000 रुपये प्रदान की गई है। वहीं, कार्यक्रम में पाराबेड़ा सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को राखी बांध कर उनका स्वागत किया है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 30 से अधिक प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है।

    सरकारी आंकड़ों के अनुसार, आज लगभग 1 करोड़ महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये भेजे गए।

    योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को प्रति वर्ष 10,000 रुपये दो बराबर किश्तों (प्रति किस्त 5,000 रुपये) में दिए जाते हैं, ताकि वे स्व-रोजगार व आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ सकें। अब तक 10,65,877 महिलाओं को पहली किस्त और 98,82,092 महिलाओं को दूसरी किस्त की राशि मिल चुकी है।

    उपमुख्यमंत्री प्रभाति परिडा ने बताया कि 22 जुलाई से ‘सुभद्रा योजना’ की समीक्षा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें 22,000 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पीआरआई सदस्य, महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य और उच्च शिक्षा के छात्र शामिल हैं।

    वे एक विशेष मोबाइल एप के माध्यम से यह आकलन करेंगे कि लाभार्थियों ने पहली दो किश्तों की राशि का उपयोग किस प्रकार किया है। यह प्रक्रिया लगभग एक महीने में पूरी होगी।

    यह भी पढ़ें- Odisha News: ओडिशा विधानसभा की नई वेबसाइट लॉन्च, पारदर्शिता को मिलेगा बढ़ावा