Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: ओडिशा विधानसभा की नई वेबसाइट लॉन्च, पारदर्शिता को मिलेगा बढ़ावा

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 01:50 PM (IST)

    ओडिशा विधानसभा ने नई वेबसाइट शुरू की है जिसका उद्घाटन अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने किया। वेबसाइट का उद्देश्य विधानसभा की कार्यवाही को जनता के लिए अधिक सुलभ और पारदर्शी बनाना है। 29 और 30 अगस्त को भुवनेश्वर में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के अध्यक्षों का राष्ट्रीय सम्मेलन भी होगा। नई वेबसाइट पर पंजीकरण की सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    ओडिशा विधानसभा की नई वेबसाइट लॉन्च। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा की नई वेबसाइट का औपचारिक उद्घाटन कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने वेबसाइट का उद्घाटन किया और इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, संसदीय कार्य, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. मुकेश महालिग भी उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि यह पहल अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक अहम कदम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा सरकार के आईटी विभाग तथा भारत सरकार के एनआईसी के तकनीकी परामर्श से विकसित इस वेबसाइट का उद्देश्य विधानसभा की कार्यवाही को आम जनता के लिए और अधिक सुलभ और पारदर्शी बनाना है।

    इसके माध्यम से नागरिकों को विधानसभा की गतिविधियों, निर्णयों और पहल के बारे में सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी।

    अध्यक्ष पाढ़ी ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म न केवल विधानसभा के कार्य को अधिक प्रभावी बनाएगा बल्कि ओडिशा के लोगों की भागीदारी और जुड़ाव को भी प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने इसे सुशासन और नागरिक सहभागिता के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग का उदाहरण बताया।

    उद्घाटन समारोह में यह भी बताया गया कि आगामी 29 और 30 अगस्त को भुवनेश्वर में राष्ट्रीय स्तर पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित होगा।

    इसमें लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा उपाध्यक्ष, संसद के दोनों सदनों तथा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की समितियों के अध्यक्ष और सदस्य शामिल होंगे। अतिथियों को नई वेबसाइट पर संसद द्वारा प्रदत्त लिंक के माध्यम से पंजीकरण करने की सुविधा दी जाएगी।

    इस अवसर पर ऊर्जा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव विशाल देव, विधानसभा सचिव सत्यव्रत राउत, ओसीएसी के सीईओ प्रदीप राउत, संसदीय कार्य विभाग की अतिरिक्त सचिव दुर्गेश नंदिनी साहू, विधानसभा में कार्यरत एनआईसी के संयुक्त निदेशक अशोक राउत सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- Odisha News: रक्षाबंधन पर महिलाओं को खास तोहफा, सुभद्रा योजना की तीसरी किस्त होगी जारी