बालेश्वर में बाढ़ का खतरा, भारी बारिश से नदियां उफान पर; अलर्ट जारी
बालेश्वर और उत्तरी ओडिशा में लगातार तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है जिससे बूढ़ा बलंग और जलका नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। जलका नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और बूढ़ाबलंग नदी में भी पानी बढ़ रहा है। जिला प्रशासन ने नदी के आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है।

जागरण संवाददाता, बालेश्वर। बालेश्वर समेत उत्तर ओडिशा में बीते तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे जिले में बहने वाली दो महत्वपूर्ण बूढ़ा बलंग और जलका नदियों अचानक पानी बढ़ने और बहाव तेज होने लगा।
पानी बढ़ने से जलका नदी खतरे का निशान से 6.5 मीटर है और पानी के तेज बहाव और बढ़ोत्तरी ने खतरे के निशान को पार कर 6.60 मीटर पर बहने लगा है। इसी तरह जिले का बूढ़ाबलंग नदी के पानी में भी अचानक बढ़ोतरी देखा जा रहा है।
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश
यदि इसी तरह पानी बढ़ता रहा तो कुछ घंटे में ही बूढ़ा बलंग नदी का पानी भी खतरे के निशान को पार कर जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से बूढ़ा बलंग नदी और जलका नदी के आसपास के गांव में रहने वाले लोगों को लाउडस्पीकर के जरिए सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का अनुरोध किया जा रहा है।
पानी में डूबने से एक व्यक्ति की हुई थी मौत
यहां पिछले सप्ताह जिले के सुवर्ण रेखा नदी का पानी खतरे के निशान को पार कर जाने के कारण करीब 61 गांव पूरी तरह से जल मग्न हो गए थे और बाढ़ के पानी में डूब जाने से एक व्यक्ति की जान भी गई थी।
बाढ़ आने की संभावना
दो सप्ताह के भीतर फिर से जिले की दो प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए फिर से एक बार बाढ़ आने की संभावना व्यक्त किया जा रही है। उत्तर ओडिशा के तीन जिले मुख्यतः भद्रक, बालेश्वर और मयूरभंज में रुक-रुक कर मूसलधार बारिश होता रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।