Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: Ex MP बालगोपाल मिश्रा के बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे अविनाश मिश्रा

    By Sheshnath RaiEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 03:51 PM (IST)

    Odisha ओडिशा के सोनपुर जिले के डुंगरीपाली रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से पूर्व सांसद बालगोपाल मिश्रा के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर घटना की छानबीन शुरू कर दी।

    Hero Image
    रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से अविनाश मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता: ओडिशा के सोनपुर जिले के डुंगरीपाली रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से पूर्व सांसद बालगोपाल मिश्रा के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि अविनाश मिश्रा हर दिन की तरह आज भी सुबह के समय टहलने के लिए घर से निकले थे। डूंगरीपाली रेल फाटक पार करते समय पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से उन्हें धक्का लगा और अविनाश छिटककर रेल लाइन से दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उनके परिवार को दी और एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

    घटना की सूचना मिलते ही डुंगरीपाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

    यह भी पढ़ें- Odisha News: सभी डॉक्टरों की शैक्षणिक योग्यता की जांच करें- राज्य सरकार को ओड़िशा हाईकोर्ट का आदेश

    यह भी पढ़ें- "वैलेंटाइन पर बिना ब्वॉयफ्रेंड छात्राओं को कॉलेज में नही मिलेगी एंट्री", प्राचार्या के नाम से फेक लेटर वायरल

    comedy show banner
    comedy show banner