भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता: ओडिशा के सोनपुर जिले के डुंगरीपाली रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से पूर्व सांसद बालगोपाल मिश्रा के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि अविनाश मिश्रा हर दिन की तरह आज भी सुबह के समय टहलने के लिए घर से निकले थे। डूंगरीपाली रेल फाटक पार करते समय पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से उन्हें धक्का लगा और अविनाश छिटककर रेल लाइन से दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उनके परिवार को दी और एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
घटना की सूचना मिलते ही डुंगरीपाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें- Odisha News: सभी डॉक्टरों की शैक्षणिक योग्यता की जांच करें- राज्य सरकार को ओड़िशा हाईकोर्ट का आदेश
यह भी पढ़ें- "वैलेंटाइन पर बिना ब्वॉयफ्रेंड छात्राओं को कॉलेज में नही मिलेगी एंट्री", प्राचार्या के नाम से फेक लेटर वायरल