Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Crime: 20 दिन बाद ससुराल में दफन मिली मजदूर की लाश, पत्‍नी और उसके प्रेमी समेत तीन को पुलिस ने हिरासत में लिया

    Updated: Fri, 16 Feb 2024 08:24 PM (IST)

    अवैध संबंध में बाधक बन रहे पति की हत्या करने वाली एक महिला उसकी मां समेत उसके प्रेमी को नयागढ़ जिला की ओडगां पुलिस हिरासत में लेकर जांच पड़ताल और पूछताछ कर रही है। गुरुवार शाम इस हत्या घटना का पता चलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार के दिन पत्नी के मायके के घर में दफनाए गए पति के शव को खोदकर बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    Hero Image
    Odisha Crime: सीन रिक्रिएशन के दौरान आरोपित पत्नी।

    संवाद सूत्र, संबलपुर। अवैध संबंध में बाधक बन रहे पति की हत्या करने वाली एक महिला, उसकी मां समेत उसके प्रेमी को नयागढ़ जिला की ओडगां पुलिस हिरासत में लेकर जांच पड़ताल और पूछताछ कर रही है।

    गुरुवार की शाम इस हत्या घटना का पता चलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार के दिन पत्नी के मायके के घर में दफनाए गए पति के शव को खोदकर बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर आरोपित पत्नी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सीन रिक्रिएट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    \

    फोटो : घर के अंदर दफन प्रकाश का शव।

    14 साल पहले हुई थी शादी

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, नयागढ़ जिला के ओडगां थाना अंतर्गत रोहिबांक गांव के प्रकाश सामल का विवाह चौदह वर्ष पहले इसी थाना अंतर्गत कोमंड गांव की ज्योत्सना रानी नायक के साथ हुआ था। दोनों की एक नाबालिग बेटी और एक मासूम बेटा हैं। प्रकाश अपने ससुराल में रहकर मजदूरी का काम करता था।

    मृतक का फाइल फोटो

    पुलिस की जांच पड़ताल और पूछताछ से पता चला है कि दो बच्चों की मां ज्योत्सना को मकरपदर गांव के सोनू बेहेरा से प्रेम हो गया और दोनों अक्सर मिलने लगे। इसका पता चलने के बाद पति प्रकाश ने विरोध करना शुरु कर दिया।

    पुलिस हिरासत में पत्‍नी और उसकी मां व प्रेमी ने उगली सच्‍चाई

    प्रेम सबंध में पति प्रकाश को बाधा बनते देख पत्नी ज्योत्सना और प्रेमी सोनू ने मिलकर बीस दिन पहले उसकी हत्या कर दी और प्रकाश के शव को अपने ही घर के अंदर एक कमरे में गड्ढा खोदकर दफना दिया था।

    काफी दिनों तक प्रकाश का कुछ अता पता नहीं चलने पर उसके पिता गोकुलानंद सामल ने ओडगां थाना में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लापता प्रकाश की पत्नी ज्योत्सना, ज्योत्सना नायक की मां डमकी नायक और प्रेमी सोनू बेहेरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब इस हत्या घटना का पता चला।

    मृतक प्रकाश की पत्नी ज्योत्सना और प्रेमी सोनू ने पुलिस को बताया कि हेमदस्ता मारकर प्रकाश की हत्या करने के बाद उसके शव को घर के एक कमरे में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया था। इस काम में ज्योत्सना की मां डमकी ने भी उनका साथ दिया था।

    पुलिस इस सनसनीखेज मामले में तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर अधिक पूछताछ कर रही है। इस घटना को लेकर कोमंड गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए वहां पुलिस बल तैनात किया गया है।

    यह भी पढ़ें - 

    Odisha News: संबलपुर में वन विभाग की मदद से STF के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, दो तेंदुआ खाल के साथ एक दबोचा गया

    Lok Sabha Election: 'कांग्रेस को देनी होगी अधिक कुर्बानी' I.N.D.I.A में सीट बंटवारे पर फिर फंसा पेंच; इस पार्टी ने रखी ये शर्त