Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: संबलपुर में वन विभाग की मदद से STF के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, दो तेंदुआ खाल के साथ एक दबोचा गया

    Updated: Thu, 15 Feb 2024 04:17 PM (IST)

    ओडिशा के संबलपुर में वन विभाग की सहायता से एसटीएफ ने दो तेंदुआ खाल के साथ एक आरोपित को धर दबोचा है। इससे पहले मंगलवार की शाम संबलपुर जिला के गोविंदपुर थाना इलाके से एक जिंदा पैंगोलिन के साथ सुंदरगढ़ जिला के दो अपराधी पकड़े गए थे। आज गिरफ्तार अपराधी का नाम संकीर्तन मुंडा है जो देवगढ़ जिले का रहने वाला है।

    Hero Image
    गिरफ्तार संकीर्तन मुंडा और जब्त तेंदुआ खाल की फोटो।

    संवाद सूत्र, संबलपुर। मंगलवार की शाम संबलपुर जिला के गोविंदपुर थाना इलाके से एक जिंदा पैंगोलिन के साथ सुंदरगढ़ जिला के दो वन्यप्राणी अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार के दिन ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने फिर संबलपुर जिला के कुचिंडा थाना इलाके से तेंदुए के दो खाल के साथ देवगढ़ जिला के एक वन्यप्राणी अपराधी संकीर्तन मुंडा को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपित

    पूछताछ के बाद उसके खिलाफ भादंवि की धारा- 379, 411, 120 (बी) और वन्यप्राणी संरक्षण एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कुचिंडा एसडीजेएम की अदालत में हाजिर करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

    इस बारे में जानकारी देते हुए एसटीएफ के डीआईजी जयनारायण पंकज ने बताया है कि तेंदुआ खालों की खरीद- फरोख्त की विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की टीम ने बामडा वन विभाग के अधिकारियों की सहायता से गुरुवार की सुबह कुचिंडा- बणेईगढ़ मार्ग पर स्थित ठिआनाल के निकट देवगढ़ जिला लईमुरा थाना अंतर्गत पाहड़मरा गांव के संकीर्तन मुंडा को हिरासत में लेकर तलाशी ली और उसके सामानों से तेंदुआ के दो खाल जब्त किए। इस जब्ती के बाद उससे तेंदुआ खालों के बारे में सघन पूछताछ की गई और इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित संकीर्तन के पास से जब्त दोनों खालों को केमिकल जांच के लिए देहरादून स्थित लैब भेजा जाएगा।

    यह भी पढ़ें: समर्थन के बाद ये कैसी बेरुखी... रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, नजर नहीं आए बीजद के एक भी नेता

    यह भी पढ़ें: Odisha News: राष्ट्रपति मुर्मु ने BJD नेता वी सुगनना कुमारी देव के निधन पर शोक किया व्यक्त, एक्स पर ट्वीट कर दी जानकारी