Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Budget Session 2025: ओडिशा के सीएम माझी 17 फरवरी को पेश करेंगे बजट, दो चरणों में होगा सत्र

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 05:11 PM (IST)

    ओडिशा विधानसभा का बजट अधिवेशन 13 फरवरी से शुरू होगा। इस अधिवेशन में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी। मुख्यमंत्री 17 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश करेंगे। यह सत्र 28 दिनों तक चलेगा। दो चरणों में चलने वाले इस सत्र की समाप्ति 5 अप्रैल को होगी। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के हरि बाबू के अभिभाषण से होगी।

    Hero Image
    13 फरवरी से शुरू होगा ओडिशा विधानसभा का बजट अधिवेशन। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा का बजट अधिवेशन 13 फरवरी से शुरू होगा। अधिवेशन के दौरान राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी।

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, जिनके पास वित्त विभाग है, विधानसभा में बजट पेश करेंगे। यह अधिवेशन दो चरण में 28 दिनों का होगा। सत्र की समाप्ति पांच अप्रैल को होगी।

    बजट सत्र की मुख्य तिथि

    • 13 फरवरी से सत्र शुरू
    • 17 फरवरी को होगा बजट पेश
    • 5 अप्रैल को समाप्त होगा सत्र

    विधानसभा सचिवालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 17वीं विधानसभा का तीसरा अधिवेशन 13 फरवरी से शुरू हो रहा है। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के हरि बाबू के अभिभाषण से होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो चरणों में चलेगा सत्र

    राज्यपाल 14 एवं 15 फरवरी दो दिन सदन को संबोधित करेंगे। सत्र पांच अप्रैल तक दो चरणों में चलेगा। बजट सत्र का पहला चरण 13 से 21 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद 22 फरवरी से 6 मार्च तक सत्र बंद रहेगा। सत्र का दूसरा चरण 7 मार्च से 5 अप्रैल तक चलेगा।

    वित्तीय वर्ष 2024-25 के नजदीक आने के साथ ही राज्य सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए पूर्व तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकार के वित्त विभाग ने जनता के साथ-साथ विभिन्न संगठनों और संस्थाओं से भी फीडबैक मांगा था कि वह राज्य के विकास के लिए किस विभाग के कैसा बजट होना चाहिए।

    गौरतलब है कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर को शुरू हुआ और 17वीं विधानसभा का दूसरा सत्र 11 दिसंबर को समाप्त हुआ। सरकार में पार्टी के मुख्य सचेतक सरोज कुमार प्रधान ने सदन को बंद करने का प्रस्ताव दिया था क्योंकि विधानसभा में आगे कोई आधिकारिक काम या महत्वपूर्ण चर्चा नहीं थी।

    संसदीय कार्य मंत्री मुकेश महालिग, विधायक दुर्गाप्रसन्न नायक और आकाश दासनायक ने इसका समर्थन किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सूरमा पाढ़ी ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।

    यह सत्र पहले 31 दिसंबर तक चलने वाला था, लेकिन केवल 12 दिनों तक चला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से सदन को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया था। सदन की कार्यवाही 16 दिन पहले स्थगित कर दी गई थी।

    यह भी पढ़ें- 

    Rahul Gandhi: 'राहुल की लाल डायरी में क्या, कांग्रेस वालों को भी नहीं पता'; अनुराग ठाकुर ने कसा तंज

    Odisha News: 1 फरवरी से लागू होगा ई-डिटेक्शन सिस्टम, करवा लें यह काम; नहीं कटेगा ऑटोमैटिक चालान