Odisha Budget Session 2025: ओडिशा के सीएम माझी 17 फरवरी को पेश करेंगे बजट, दो चरणों में होगा सत्र
ओडिशा विधानसभा का बजट अधिवेशन 13 फरवरी से शुरू होगा। इस अधिवेशन में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी। मुख्यमंत्री 17 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश करेंगे। यह सत्र 28 दिनों तक चलेगा। दो चरणों में चलने वाले इस सत्र की समाप्ति 5 अप्रैल को होगी। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के हरि बाबू के अभिभाषण से होगी।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा का बजट अधिवेशन 13 फरवरी से शुरू होगा। अधिवेशन के दौरान राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, जिनके पास वित्त विभाग है, विधानसभा में बजट पेश करेंगे। यह अधिवेशन दो चरण में 28 दिनों का होगा। सत्र की समाप्ति पांच अप्रैल को होगी।
बजट सत्र की मुख्य तिथि
- 13 फरवरी से सत्र शुरू
- 17 फरवरी को होगा बजट पेश
- 5 अप्रैल को समाप्त होगा सत्र
विधानसभा सचिवालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 17वीं विधानसभा का तीसरा अधिवेशन 13 फरवरी से शुरू हो रहा है। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के हरि बाबू के अभिभाषण से होगी।
दो चरणों में चलेगा सत्र
राज्यपाल 14 एवं 15 फरवरी दो दिन सदन को संबोधित करेंगे। सत्र पांच अप्रैल तक दो चरणों में चलेगा। बजट सत्र का पहला चरण 13 से 21 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद 22 फरवरी से 6 मार्च तक सत्र बंद रहेगा। सत्र का दूसरा चरण 7 मार्च से 5 अप्रैल तक चलेगा।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के नजदीक आने के साथ ही राज्य सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए पूर्व तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकार के वित्त विभाग ने जनता के साथ-साथ विभिन्न संगठनों और संस्थाओं से भी फीडबैक मांगा था कि वह राज्य के विकास के लिए किस विभाग के कैसा बजट होना चाहिए।
गौरतलब है कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर को शुरू हुआ और 17वीं विधानसभा का दूसरा सत्र 11 दिसंबर को समाप्त हुआ। सरकार में पार्टी के मुख्य सचेतक सरोज कुमार प्रधान ने सदन को बंद करने का प्रस्ताव दिया था क्योंकि विधानसभा में आगे कोई आधिकारिक काम या महत्वपूर्ण चर्चा नहीं थी।
संसदीय कार्य मंत्री मुकेश महालिग, विधायक दुर्गाप्रसन्न नायक और आकाश दासनायक ने इसका समर्थन किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सूरमा पाढ़ी ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।
यह सत्र पहले 31 दिसंबर तक चलने वाला था, लेकिन केवल 12 दिनों तक चला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से सदन को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया था। सदन की कार्यवाही 16 दिन पहले स्थगित कर दी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।