Odisha के 20 पुलिस अधिकारी होंगे राज्यपाल पदक से सम्मानित, राज्य सरकार के गृह विभाग ने जारी कर दी सूची
ओडिशा में 20 पुलिस अधिकारियों को राज्यपाल पदक से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह पुरस्कार राज्य में उनकी उत्कृष्ट सेवा और योगदान के लिए विभिन्न श्रेणियों के तहत प्रदान किया जाएगा। ओडिशा सरकार के गृह विभाग ने शनिवार को 20 पुलिस अधिकारियों की सूची जारी कर दी है। काफी विचार-विमर्श करने के बाद इन पुलिस अधिकारियों को विभिन्न श्रेणियों के तहत सम्मानित करने का फैसला लिया गया।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में 20 पुलिस अधिकारियों को वर्ष 2023 में राज्य में उनकी उत्कृष्ट सेवा और योगदान के लिए विभिन्न श्रेणियों के तहत प्रतिष्ठित राज्यपाल पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी ओडिशा सरकार के गृह विभाग ने शनिवार को 20 पुलिस अधिकारियों की सूची जारी दी। बताया गया है कि गहन विचार-विमर्श के बाद इन पुलिस अधिकारियों को विभिन्न श्रेणियों में प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है।
श्रेणी-1 में ये हैं शामिल
श्रेणी-1 में अतिरिक्त डीजीपी, आईजीपी तथा डीआईजीपी को सम्मानित किया जाएगा। इस श्रेणी के लिए हिमांशु कुमार लाई, आईपीएस, आईजी पुलिस, पूर्वी रेंज, बालेश्वर तथा शफीन अहमद के., आईपीएस, आईजी पुलिस विभाग, सीआईडी, सीबी, ओडिशा, कटक को चुना गया है।
श्रेणी-2 में इनके हैं नाम
श्रेणी-II एसपी, ए1 जीपी, कमांडेंट और डिप्टी कमांडेंट को सम्मानित किया जाएगा। इस श्रेणी में जगमोहन मीना, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक, गंजाम, मुकेश कुमार भामू, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक, संबलपुर को चुना गया है।
श्रेणी- 3
श्रेणी-III में अतिरिक्त एसपी, डीएसपी तथा सहायक कमांडेंट को सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए उदयभानु मिश्र, ओपीएस-I, अपर पुलिस अधीक्षक, बीपीएसपीए, भुवनेश्वर तथा मानस रंजन गणनायक, ओपीएस, एसीपी, यूपीडी, भुवनेश्वर को चुना गया है।
श्रेणी- 4
श्रेणी-IV में इंस्पेक्टर, रिजर्व इंस्पेक्टर, सूबेदार मेजर तथा सूबेदार रैंक के अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इस श्रेणी के लिए अनिला आनंद, पुलिस निरीक्षक, सीआईडी, सीबी, ओडिशा, कटक, सब्यसाची मल्ल, पुलिस निरीक्षक, पाट्टपुर थाना, गंजाम, हेमामालिनी नायक, इंस्पेक्टर, विजिलेंस, संबलपुर डिवीजन को चुना गया है।
श्रेणी- 5
श्रेणी-V में एसआई, सार्जेंट, ड्रिल सब-इंस्पेक्टर तथा उप सूबेदार रैंक के अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए दिलीप कुमार नायक, एसआई, पुलिस (सशस्त्र) ओएसएपी, चौथी बटालियन, राउरकेला, जुगल चरण स्वाईं, पुलिस एसआई, यूपीडी, भुवनेश्वर, संजय कुमार पटनायक, एसआई, विजिलेंस संबलपुर डिवीजन को चुना गया है।
श्रेणी- 6
श्रेणी-VI में एएसआई, हवलदार, तथा मेजर रैंक के अधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा, जिसके लिए विकास कुमार पात्र, एएसआई पुलिस (संचार), ओडिशा पुलिस, सिग्नल एस्टेबिलसमेंट, कटक, प्रजापति मेहेर, एएसआई, विशेष शाखा ओडिशा, भुवनेश्वर तथा प्रशांत कुमार बिस्वाल, ड्राइवर हवलदार, पुरी को चुना गया है।
श्रेणी- 7
श्रेणी-VI के लिए कांस्टेबल, सिपाही तथा सहायक चालक को सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए रमेश कुमार साहू, कांस्टेबल, (ओआर), कलाहांडी, सनातन साहू, कांस्टेबल, सतर्कता निदेशालय, कटक, नरेश कुमार चौधरी, कांस्टेबल, झारसुगुड़ा, विश्वकर्मा मुंडा, सिपाही/499 ओएसएपी, चौथी बटालियन, राउरकेला तथा केदार नाथ मिश्र, सिपाही एसडब्ल्यू, विशेष शाखा, भुवनेश्वर को चुना गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।