ओड़िया सुपरस्टार अनुभव मोहंती के पिता ने दुनिया को कहा अलविदा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा हुजूम
ओडिशा के जाने-माने सुपरस्टार और केंद्रपाड़ा लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुभव मोहंती के पिता अभय मोहंती का गुरुवार को 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर पर शोक जताते हुए लोगों ने उन्हें एक अच्छा इंसान बताया और बड़ी संख्या में उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पहुंचे।

संवाद सहयोगी,कटक। केंद्रपाड़ा लोकसभा क्षेत्र के सांसद तथा अभिनेता अनुभव मोहंती के पिता अभय मोहंती का गुरूवार को निधन हो गया है। निधन के समय उनकी उम्र 74 साल थी। उनके निधन के बारे में खबर फैलने के बाद कई विशिष्ट लोगों ने उनके कटक नंदी साही में स्थित आवास पर पहुंचकर उनका अंतिम दर्शन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
अंतिम दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता
इस दौरान कटक चौद्वार के विधायक सौविक विश्वाल, कटक मेयर सुभाष सिंह, ओड़िआ फिल्म के संगीतकार प्रेमानंद प्रमुख शामिल थे। सभी ने कहा कि अनुभव मोहंती के पिता अभय मोहंती एक अच्छे इंसान थे।
पेशे से प्राध्यापक अभय मोहंती कटक कंदरपुर कॉलेज से सेवानिवृत्त होने के बाद घर पर रहकर ही अपना समय बिताते थे। वह साथ ही साथ एक अच्छे मंच कलाकार थे। गुरुवार को उनके पार्थिव शरीर के पास उनकी पत्नी, दोनों बेटे अनुभव व अनुप्राश एवं करीबी रिश्तेदार मौजूद थे।
किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे अभय मोहंती
उनके पार्थिव शरीर के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई। खान नगर शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े बेटे व सांसद अनुभव मोहंती ने उन्हें मुखाग्नि दी।
अनुभव मोहंती के पिता अभय मोहंती पिछले कुछ सालों से किडनी की बीमारी से पीड़ित होकर नियमित रूप से इलाज करवा रहे थे और उनकी स्थिति बिगड़ने के पश्चात उनका डायलिसिस भी नियमित तौर पर किया जा रहा था।
पिता से था अनुभव का दोस्ताना संबंध
अनुभव नियमित रूप से अपने पिता की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी देते रहते थे। सभी को उम्मीद थी कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। हाल ही में भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में उनका किडनी ट्रांसप्लांटेशन किया गया।
अपने पिता के निधन पर केंद्रपाड़ा के सांसद तथा ओड़िआ सिनेमा के सुपरस्टार अनुभव मोहंती काफ़ी उदास नजर आए। अपने पिता के साथ अनुभव का काफी दोस्ताना संबंध था, जिसके चलते वह अपने पिताजी के तबीयत को लेकर अक्सर परेशान दिखते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।