BMC के अतिरिक्त आयुक्त पर हमला, ओडिशा के कई जिलों में OAS अधिकारियों ने शुरू किया आंदोलन
ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) संघ ने भुवनेश्वर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू पर हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। जगतसिंहपुर झारसुगुड़ा बालेश्वर सुवर्णपुर और गंजाम जिलों के ओएएस अधिकारी भी आंदोलन में शामिल हुए। जगतसिंहपुर में अधिकारियों ने सामूहिक अवकाश लिया जिससे कामकाज ठप हो गया और जनता को परेशानी हुई। सुंदरगढ़ ओएएस एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन कलम-त्याग आंदोलन शुरू किया।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) संघ ने भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।
जगतसिंहपुर और झारसुगुड़ा को भी इसमें जोड़ा गया है। बालेश्वर, सुवर्णपुर और गंजाम जिलों के ओएएस अधिकारियों ने अपना आंदोलन जारी रखा है।
जगतसिंहपुर जिले में सभी ओएएस अधिकारी सामूहिक अवकाश पर हैं और उन्होंने अपनी कलम छोड़ दी है। जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने आज यहां हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
उन्होंने एक बैठक की और जिला कलेक्टर को एक लिखित पत्र सौंपा। जिले के सभी डिप्टी कलेक्टर, अपर जिला कलेक्टर, उपजिला कलेक्टर, पीडीडीआरडीए, बीडीओ, तहसीलदार जैसे अधिकारी कलम छोड़ करने के लिए सामुदायिक अवकाश पर हैं। जिला में सारा काम ठप हो गया है।
जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह झारसुगुड़ा में सभी ओएएस अधिकारी सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। इससे जनता के विभिन्न कार्य ठप हैं।
सुंदरगढ़ ओएएस एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन कलम-त्याग आंदोलन का आह्वान किया है। ओएएस एसोसिएशन ने जिला इकाई के अध्यक्ष अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिमन्यु माझी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इसे अमानवीय, बर्बर बताते के लिए जिला ओएएस एसोसिएशन ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुरी में OAS एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है। यूनियन ने इसके लिए एक दिन का समय दिया है। अगर कल (बुधवार) तक कार्रवाई नहीं की गई तो सभी अधिकारी छुट्टी पर चले जाएंगे।
अधिकांश अधिकारियों ने रथयात्रा पर काम रोकने के फैसले को स्वीकार नहीं किया। इसलिए एक दिन का समय देने का सामूहिक निर्णय लिया गया है।
भद्रक ओएएस और ओआरएस एसोसिएशन ने घटना के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस तरह के निंदनीय कृत्य की निंदा करते हुए एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर को पत्र सौंपकर तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।