Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल बजट में ओडिशा के लिए 10 हजार 586 करोड़ रुपये की घोषणा, 59 रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना में किए गए शामिल

    Updated: Wed, 24 Jul 2024 07:18 PM (IST)

    Railway Budget 2024 मंगलवार 23 जुलाई को केंद्र सरकार ने आम बजट पेश किया। बुधवार को रेलवे बजट के तहत ओ‍डिशा के लिए 10 हजार 586 करोड़ रुपये के प्रावधान की घोषणा की गई। वहीं इसके अलावा 59 रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किए गए हैं। रेल मंत्री ने कहा कि पहले यूपीए के समय ओडिशा को 838 करोड़ रुपये मिलते थे।

    Hero Image
    Railway Budget News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। रेलवे बजट में ओडिशा के लिए इस बार 10 हजार 586 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। इसके अलावा 59 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को इसकी घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल मंत्री ने कहा कि पहले यूपीए के समय ओडिशा को 838 करोड़ रुपये मिलते थे। अधिक पैसे के लिए बार-बार अनुरोध किया जाता था। पीएम मोदी यूपीए से 12 गुना से ज्यादा पैसा दे रहे हैं।

    ओडिशा में 40 से ज्यादा प्रोजेक्ट चल रहे हैं, इसमें 54 हजार 434 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। ओडिशा में रेलवे स्टेशनों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है। अमृत भारत स्टेशन योजना में 59 स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। ये कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।

    ये स्‍टेशन अमृत भारत योजना में शामिल

    रेल मंत्री ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन पर योजना में अनुगुल, बादामहिल, बलांगीर, बालेश्वर, बालूगांव, बड़बिल, बरगढ़ रोड, बारीपदा, परबाली, बेलपहाड़, बेतनटी, भद्रक, भवानीपाटना, भुवनेश्वर, न्यू भुवनेश्वर, बिमलागढ़, बरहमपुर, ब्रजराजनगर, छत्रपुर, कटक, दामनजोड़ी, ढेंकानाल, गुणुपुर, हरिशंकर रोड, हिमगिरी, हीराकुद  स्टेशन शामिल हैं। 

    वहीं, सूची में जाजपुर-केंदुझर रोड, जलेश्वर, जरुली, जयपुर, झारसुगुड़ा जंक्शन, झारसुगुड़ा रोड, कांटाबांजी, केंदुझरगढ़, केसिंगा, खरियाल रोड, खुर्दारोड जंक्शन, कोरापुट जंक्शन, लिंगराज, मंचेश्वर, मेरामंडली, मुनिगुडा, पानपोस, पारादीप, पारलाखेमुंडी, पुरी, रघुनाथपुर, रेढाखोल, रायरंगपुर, राजगांगपुर, रायगड़ा, राउरकेला, साक्षीगोपाल, संबलपुर, संबलपुर शहर, तालचेर रोड, सोर स्‍टेशन और टिटिलागढ़ जंक्शन भी हैं।

    इसमें से कुछ स्टेशनों के नवीनीकरण का काम चल रहा है, जबकि कुछ अन्य स्टेशनों का काम शुरू हो जाएगा। कुछ स्टेशन की स्थिति का भी आकलन किया गया है। रेलमंत्री वैष्णव ने कहा कि 2014 से अब तक 427 फ्लाईओवर एवं अंडरपास बनाये गए हैं।

    यह भी पढ़ें - 

    Odisha: राज्यपाल के बेटे पर एक्शन की जिद पर अड़े BJD विधायक, तीसरे दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ी सदन की कार्यवाही

    Odisha Politics: ओडिशा विधानसभा में भारी हंगामा, आपस में भिड़े BJP व BJD विधायक; अध्यक्ष का तोड़ा माइक