Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Politics: ओडिशा विधानसभा में भारी हंगामा, आपस में भिड़े BJP व BJD विधायक; अध्यक्ष का तोड़ा माइक

    Updated: Wed, 24 Jul 2024 09:03 AM (IST)

    Odisha Politics ओडिशा विधानसभा अधिवेशन में बजट सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा। बीजद विधायकों ने राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान बीजद और भाजपा के विधायकों के बीच जबरजस्त नोकझोंक देखने को मिली। हंगामे के बीच बीजद विधायक ध्रुव साहू ने विधानसभा अध्यक्ष की माइक तक तोड़ दी।

    Hero Image
    विधानसभा अध्यक्ष के चेयर के सामने पोडियम में हो हल्ला करते विपक्षी विधायक।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha Budget Session 2024 ओडिशा विधानसभा अधिवेशन में बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी राज्यपाल रघुवर दास (Odisha Governor Raghuvar Das) के बेटे ललित कुमार (Raghuvar Das son Lalit Kumar) पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर हंगामा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हंगामा और नारेबाजी के बीच बीजद के विधायक ध्रुव साहू ने विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी के पोडियम पर चढ़ कर उनकी माइक तोड़ दी।

    प्रश्नकाल के प्रारंभ होते ही बीजद के विधायक सदन के मध्य भाग में आ गए और राज्यपाल के बेटे पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे।

    बीजद व भाजपा विधायकों में नोकझोंक

    बीजद के विधायक कहां गई ओड़िया अस्मिता का नारा लगा रहे थे। इस दौरान बीजद और भाजपा के विधायकों में नोकझोंक भी हुई।

    सदन में हंगामा बढ़ने पर विधानसभाध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने सदन की कार्यवाही को पहले 11:30 बजे तक और फिर अपराह्न चार बजे तक स्थगित कर दिया।

    सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित

    सदन की कार्यवाही अपराह्न चार बजे फिर शुरू हुई, लेकिन विपक्ष के विरोध-प्रदर्शन के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया।

    बीजद विधायकों ने जांच पर उठाया सवाल

    विपक्षी विधायकों का कहना था कि कानून मंत्री कह रहे हैं कि मामले की जांच जिलाधीश कर रहे हैं। यदि जिलाधीश मामले की जांच कर रहे हैं, तो फिर एसपी और थाना अधिकारी कहां चले गए हैं।

    पीड़ित एएसओ को किस प्रकार की सुरक्षा एवं न्याय दिया जा रहा है, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी इस पर सदन को अवगत कराएं।

    राज्यपाल के बेटे पर राजभवन में मारपीट का है आरोप 

    बता दें कि राजभवन में पदस्थापित रहे तत्कालीन एएसओ बैकुंठ प्रधान ने राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित कुमार पर उनके साथ राजभवन में मारपीट करने का आरोप लगाया था।

    यह भी पढ़ें: Odisha Politics: बीजू पटनायक खेल पुरस्कार का नाम बदलने पर बैकफुट पर माझी सरकार! विभाग ने वापस ली अधिसूचना

    Odisha Assembly: मंत्री मुकेश महालिंग ने नवीन पटनायक की गिरफ्तारी की मांग की, बीजद ने बताया अनुभव की कमी

    वीके पांडियन के बचाव में खुलकर सामने आये नवीन पटनायक, अमित शाह से मिलने का समय मांगने पर कही ये बात