Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक बिजय शंकर दुष्‍कर्म मामला: सोमालिका को फोन पर अंजान शख्‍स ने दी धमकी, परेशान ना करें, समझौता कर लें

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 21 Feb 2023 09:15 AM (IST)

    ओडिशा विधानसभा के आज से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल के तिर्तोल विधायक बिजय शंकर दास की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं क्‍योंकि दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली सोमालिका दास एक फोन कॉल रिकॉर्डिंग की बात सामने लाई है।

    Hero Image
    विधायक बिजय शंकर दास और सोमालिका की फाइल फोटो

    जासं, भुवनेश्वर। तिरतोल विधायक बिजय शंकर दास पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली सोमालिका दास को एक व्यक्ति ने धमकी दी है। उक्त व्यक्ति ने कहा है कि मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल किया जाना चाहिए। विधानसभा के बजट सत्र से एक दिन पहले सोमालिका को इस तरह के फोन कॉल ने बिजय शंकर घटना को विवादित मोड़ दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़कों पर उतरेंगी सोमालिका

    सोमालिका ने कहा कि उन पर दबाव बनाने के लिए इस तरह की कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि फोन कॉल विधायक के किसी रिश्तेदार, दोस्त या करीबी सहयोगी ने किया था। उन्होंने यह भी कहा कि वह पुलिस थाने में रिकॉर्डिंग सौंपेंगी। सोमालिका ने कहा कि उनकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज हुए लगभग 18 दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस सरकार के दबाव में ऐसा कर रही है इसलिए वह जल्द ही सड़कों पर उतरेंगी।

    सोमालिका ने जय नारायण मिश्रा से की मुलाकात

    गौरतलब है कि सोमालिका ने एक दिन पहले विपक्ष के नेता जय नारायण मिश्रा से मुलाकात की और उनके लिए न्याय की मांग को लेकर चर्चा की। ऐसे में सोमलिका को अज्ञात व्यक्तियों का फोन चर्चा का विषय बन गया है। सोमालिका ने इस फोन कॉल की रिकॉर्डिंग भी दी है।

    जानें क्‍या हुई दोनों के बीच बातचीत

    कॉल करने वाला व्यक्ति: समझौता करना होगा ..

    सोमालिका: अगर आपकी बेटी होती, तो क्या आप समझौता करते या उसे जेल में डाल देते, बस मुझे इतना ही बताओ।

    व्यक्ति: आप क्या चाहती हैं कि मैं पूछ रहा हूं, क्या आप चाहती हैं?

    सोमालिका: वह आएगा और मेरा पैर पकड़कर गलती के लिए माफी मांगे।

    व्यक्ति: कौन?

    सोमालिका: बिजय शंकर।

    व्यक्ति: आप क्या चाहती हैं? सोमालिका: क्या वह आकर मुझसे गलती के लिए क्षमा मांगेगा।

    व्यक्ति: पूछना होगा।

    सोमालिका: पहले पूछो और फिर बात करो।

    व्यक्ति: वह हां कहेंगे या नहीं, मैं आपको बताऊंगा।

    सोमालिका: अगर वह हां कहता है, तो मैं उसका जवाब दूंगी।

    व्यक्ति: उसने सिर्फ अकेले गलती की, क्या आपने गलत नहीं किया?

    सोमालिका: मैंने क्या गलत किया है?

    व्यक्ति: आपने कुछ भी गलत नहीं किया, क्या उसने गलत किया?

    सोमालिका: मैंने क्या गलत किया है?

    व्यक्ति: क्या आप उससे गलती के लिए क्षमा मांगेगी?

    सोमालिका: मैं उससे क्यों क्षमा मांगू? क्या मैंने उसके साथ दुष्‍कर्म किया?

    व्यक्ति: समाधान का तरीका खोजें! परेशान न करें। सोमालिका: समाधान क्या है? पैसे की ताकत दिखा रहे हैं? अगर आपकी बेटी होती तो आप ऐसा कहते।

    विधानसभा से ठीक पहले इस फोन कॉल रिकॉर्डिंग ने राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- BJD MLA बिजय की बढ़ी मुसीबत: प्रेमिका ने नेता प्रतिपक्ष से की मुलाकात, सदन में मुद्दा उठाने के लिए लगाई गुहार

    ओडिशा विधानसभा बजट सत्र की कल से शुरुआत, आज हुई सर्वदलीय बैठक से ही मिली सत्र के हंगामेदार होने की झलक