BJD MLA बिजय की बढ़ी मुसीबत: प्रेमिका ने नेता प्रतिपक्ष से की मुलाकात, सदन में मुद्दा उठाने के लिए लगाई गुहार
ओडिशा में सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल के विधायक बिजय शंकर दास की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बिजय दास की प्रेमिका सोमालिका ने रविवार को बीजेपी वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयनारायण मिश्रा से मुलाकात की और उनसे ओडिशा विधानसभा में उनका मुद्दा उठाने के लिए अनुरोध किया।

शेषनाथ राय, भुवनेश्वर: ओडिशा में सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल के तिर्तोल विधायक बिजय शंकर दास की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विधायक बिजय दास की प्रेमिका सोमालिका ने रविवार को बीजेपी वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयनारायण मिश्रा से मुलाकात की और उनसे ओडिशा विधानसभा में उनका मुद्दा उठाने के लिए अनुरोध किया।
दुष्कर्म और धोखाधड़ी का लगाया आरोप
विधायक पर दुष्कर्म और धोखाधड़ी का आरोप लगाने वाली सोमालिका ने बताया कि कैसे वह न्याय के लिए दर-दर भटक रही हैं लेकिन उन्हें कहीं से न्याय नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि सभी सबूतों के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है क्योंकि आरोपी सत्तारूढ़ बीजद के विधायक हैं।
हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज
सोमालिका ने आरोप लगाया कि ओडिशा उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद 9 महीने बाद उनका मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज हुए भी 21 दिन का समय गुजर गया है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं
उन्होंने कहा कि मैं पुलिस थानों से लेकर अदालत की चक्कर लगा रही हूं और विधायक खुलेआम घूम रहे हैं। मुझे अपना मामला दर्ज करने में 9 महीने लग गए, वह भी ओड़िशा हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद। मामला दर्ज हुए 21 दिन बीत चुके हैं लेकिन वे मामला दर्ज करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
सत्तापक्ष से न्या की कोई उम्मीद नहीं: सोमालिका
उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि बीजद में शामिल होने वाले हर कोई 'पाक-साफ' है। इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने दिया आश्वासन
उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी से मेरी कोई उम्मीद नहीं बची है, इसलिए मैंने विपक्ष के नेता जयनारायण मिश्रा से संपर्क किया और अपनी आपबीती सुनाई।
मुझे उम्मीद है कि वह विधानसभा में मेरा मुद्दा उठाएंगे। गौरतलब है कि एक महिला आईआईसी के साथ कथित हाथापाई को लेकर सुर्खियों में आए मिश्रा ने सोमालिका के साथ चर्चा की और उन्हें सभी आवश्यक मदद का आश्वासन दिया।
कांग्रेस और भाजपा ने की कार्रवाई की मांग
दूसरी ओर, कांग्रेस और भाजपा की राज्य इकाइयों ने शनिवार को बिजय के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सवाल किया कि जगतसिंहपुर पुलिस द्वारा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के 21 दिन बीत जाने के बावजूद विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। दोनों दलों ने विधायक दास की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए जगतसिंहपुर में अलग-अलग रैलियां निकालीं और प्रदर्शन किया है।
समय आने पर देंगे बयान: विधायक दास
वहीं, संपर्क करने पर विधायक दास ने कहा है कि वह उचित समय पर सब कुछ कहेंगे। विधायक की प्रेमिका होने का दावा करने वाली सोमालिका ने जगतसिंहपुर पुलिस द्वारा 13 मई, 2022 को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर बिजय शंकर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करने के बाद ओडिशा उच्च न्यायालय का रुख किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।