Odisha में एक और नाबालिग ने खुद को लगाई आग, केरोसिन डालकर आत्महत्या की कोशिश; अस्पताल में मौत
बरगढ़ जिले में एक नाबालिग ने सोमवार सुबह पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गैसीलेट थाना क्षेत्र की इस घटना में नाबालिग को गंभीर हालत में बरगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वह अपने मामा के घर पर रहती थी जबकि पिता दूसरे राज्य में कमाने गए हैं। अब जानकारी आई है कि छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

संवाद सहयोगी, संबलपुर। ओडिशा में सोमवार सुबह बरगढ़ जिला के गाईसिलेट थाना अंतर्गत फिरिंगीमाल गांव में एक अनहोनी हो गई। यहां एक तेरह वर्षीय छात्रा रश्मि सेठ ने अपने शरीर पर केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली।
परिवार और पड़ोसियों ने उसे किसी तरह बचाया और इलाज के लिए पहले बरगढ़ जिला अस्पताल और फिर बुर्ला स्थित मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ताजा जानकारी के अनुसार, अस्पताल में छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
क्या है पूरा मामला?
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रा रश्मि सेठ मूलत: बरगढ़ जिला के गाईसिलेट थाना अंतर्गत टेंगापथर गांव की रहने वाली है।
उसके परिवार में माता-पिता और एक भाई है। पिता कांतिलाल सेठ प्रवासी मजदूर हैं। वह रोजी-रोटी कमाने के लिए तमिलनाडु गए हुए हैं।
रश्मि अपनी मां और भाई के साथ अपने मामा के गांव फिरिंगीमाल में रहती है। वह सापलहर स्थित आश्रम स्कूल में रहकर पढ़ाई करती है।
पीड़ित छात्रा रश्मि के मामा विनोद सेठ के अनुसार, कुछ दिन पहले रश्मि की तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद स्कूलवाले इलाज कराने के बाद उसे घर लाकर छोड़ गए थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार सुबह करीब सवा सात बजे रश्मि अपने मामा के घर के पीछे में स्थित एक मैदान में पहुंची। वहां छात्रा ने अपने शरीर पर केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली।
इस दौरान रश्मि की मां ने उसे जलते हुए देखा तो मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और जलती हुई रश्मि को किसी तरह आग से बचाया। रश्मि आग से बुरी तरह झुलस गई थी।
देर से पहुंची एंबुलेंस, पीड़िता को अस्पताल ले गए
उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई, लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर लोगों में रोष देखा गया। देर से एंबुलेंस के गांव पहुंचने के बाद रश्मि को बरगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
यहां से प्राथमिक इलाज के बाद रश्मि को बेहतर इलाज के लिए बुर्ला मेडिकल हॉस्पिटल स्थानांतरित किया गया। रश्मि ने आत्मदाह की कोशिश क्यों की इसे लेकर सवाल खड़ा हो गया है।
बताया जा रहा है कि रश्मि ने खुद बताया है कि इस स्कूल की किसी लड़की की वजह से उसे ऐसा करना पड़ा।
वह लड़की कौन है और उसने ऐसा क्या किया कि रश्मि को आत्मदाह करने की जरूरत पड़ी, यह बड़ा सवाल है। बताया गया है कि इस घटना के बाद संबद्ध गाईसिलेट पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।