Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Odisha update: ओडिशा में कोरोना के 68 नये मामले, 57 हुए स्वस्थ; कुल संक्रमित 896

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Mon, 18 May 2020 06:34 PM (IST)

    Odisha Coronavirus News Update ओडिशा में सोमवार को 68 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्‍य में संक्रमितों की संख्‍या 896 तक पहुंच गयी है।

    Coronavirus Odisha update: ओडिशा में कोरोना के 68 नये मामले, 57 हुए स्वस्थ; कुल संक्रमित 896

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में सोमवार को 68 और नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये है जबकि 57 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 896 तक पहुंच गई है जबकि 277 मरीज अब तक कोरोना से स्वस्थ हुए हैं एवं चार रकी मौत हुई है। प्रदेश में 615 सक्रिय मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक 68 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में 2 कंधमाल जिले से हैं। कंधमाल जिले में संक्रमण का यह पहला मामला है और इसी के साथ प्रदेश के 23 जिलों में अब कोरोना ने अपनी दस्‍तक दे दी है। नए संक्रमित मरीजों में जगतसिंहपुर जिले से 20, जाजपुर जिले से 16, गंजाम जिले से 15, पुरी जिले से 4, केन्द्रापड़ा जिले से 3, नयागड़ जिले से 3, बलांगीर जिले से 2, कंधमाल जिले से 2, कटक, खुर्दा एवं बौद्ध जिले से एक-एक मामला सामने आया है। आज संक्रमित हुए 68 लोगों में से 67 लोग क्‍वारंटाइन में थे हालांकि पुरी में संक्रमित एक मरीज जेल में था। 20 नए संक्रमित मरीजों के साथ जगतसिंहपुर जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25 हो गई है। इसमें 5 स्वस्थ हो हो गए हैं जबकि 20 नए सक्रिय मरीज हैं। 

    गौरतलब है कि आज ही जगतसिंहपुर जिले को कोरोना मुक्त जिला घोषित किया गया था और इसके कुछ ही समय बाद जगतसिंहपुर जिले में 20 नए संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि ये सभी संक्रमित मरीज क्‍वारंटाइन में थे। उसी तरह से 15 नए मामले के साथ गंजाम जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 307 तक पहुंच गई है। इसमें से 49 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि 256 लोगों का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है और 2 की मौत हो गई है। वहीं 16 नए संक्रमित मरीज के साथ जाजपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 137 हो गई है। इसमें से 55 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 82 सक्रिय मरीज का विभिन्न कोविड 19 अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुरी में 4 नए संक्रमित मरीज के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हो गई है, जिसमें मात्र एक ही मरीज स्वस्थ हुआ है। केन्द्रापड़ा जिले में 3 नए संक्रमित मरीज के साथ यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 30 तक पहुंच गई है। इसमें से 2 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 28 का इलाज चल रहा है। 

    नयागड़ में 2 नए संक्रमित मरीज के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 9 तक पहुंच गई है और सभी का इलाज चल रहा है। बलांगीर में 2 नए संक्रमित मरीज के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो गई है और सभी सक्रिय मरीज हैं। कंधमाल जिले में पहली बार 2 नए संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। बौद्ध, कटक एवं खुर्दा जिले में एक-एक संक्रमित पाए गए हैं और इन जिलों में क्रमश: संक्रमित मरीजों की संख्या 5, 23 एवं 60 तक पहुंच गई है। खुर्दा जिले में 60 संक्रमित मरीजों में से 48 स्वस्थ हो चुके हैं। कटक में 2 लोग स्वस्थ हुए हैं जबिक बौद्ध में सभी का इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 896 संक्रमित मरीजों में से 277 स्वस्थ हुए हैं जबकि 4 की मौत हुई है एवं 615 सक्रिय मरीज हैं।

     Monsoon 2020 : मानसून के दौरान COVID-19 महामारी से निपटने के लिए महाराष्ट्र टास्‍क फोर्स ने दिये सुझाव