Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारों तरफ चीख-पुकार..लाशें और अंधेरे में भगवान का नाम, ट्रेन हादसे में बचे परिवार ने बयां की खौफनाक आंखों देखी

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 04:46 PM (IST)

    Odisha Train Accident कोलकाता से एक पूरा परिवार कटक घूमने आया था। ओडिशा ट्रेन हादसे में बाल-बाल बचे इस परिवार ने मौत के मंजर से बाहर निकलने का जो किस्सा सुनाया वो रूह कंपाने वाला है। परिवार के मुखिया ललित ने बताया कि उन्होंने कभी ऐसा मंजर नहीं देखा।

    Hero Image
    Odisha Train Accident: ट्रेन हादसे में बचे कोलकाता के परिवार ने सुनाई खौफनाक आंखों देखी

    जागरण टीम, बालेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर में हुए ट्रेन दुर्घटना में 280 लोगों की मौत हो गई। वहीं, मौत के आंकड़े और दुर्घटनास्थल की तस्वीरें हादसे की भयावहता की कहानी कह रहे हैं। हादसे के एक चश्मदीद ने आंखों देखी का जो खौफनाक मंजर साझा किया, वो दिल दहला देने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालेश्वर के बाहनगा में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के चश्मदीद ललित भटेर ने दैनिक जागरण से बातचीत की, जिसमें उन्होंने हादसे का आखों देखा हाल बयां किया।

    उन्होंने बताया कि हम 20 लोग चार कोच A1, A2 और B1 और B2 में सवार थे। शाम के समय हम लोग चाय पी रहे थे, तभी अचानक जोर का झटका लगा। कुछ समझ पाते, इससे पहले तेज आवाज के साथ तब तक ट्रेन पटरी से उतर चुकी थी।

    उन्होंने इस दर्दनाक हादसे का खौफनाक मंजर याद करते हुए कहा कि आवाज के साथ ही हममें से कुछ लोग सीट से नीचे गिर गए। अन्य कोच से चीख-पुकार और रोने की आवाज सुनाई देने लगी। चारों तरफ का नजारा देख हमलोग सहम गए। सभी सिर्फ भगवान को याद कर रहे थे।

    पैदल चलकर कटक पहुंचे

    ललित भटेर ने बताया कि ट्रेन के रुकते ही हम सब उतरे और अपना सामान उतारा। हादसे वाले स्थान पर अंधेरा था, लोगों की चीख-पुकार की आवाजें सुनाई दे रही थी। किसी तरह से हम घायल अवस्था में धीरे-धीरे तीन घंटे तक पैदल चलकर रोड तक पहुंचे और फिर निजी वाहन से कटक आए हैं।

    स्थानीय लोगों ने काफी की मदद

    ललित कहते हैं कि हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और लोगों ने घायल यात्रियों को बाहर निकालने में काफी मदद की। हालांकि, ट्रेन दुर्घटना के कुछ देर बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव में जुट गई।

    ललित के साथ यात्रा करने वालों में मंजू देवी चोरड़िया, ललिता भटेरा, एलिस सेठिया, भानु प्रताप चोरड़िया, रागिनी चोरड़िया, राखी चोरड़िया, अभिषेक खटेड़, वंदना खटेड़, पुनित बोथरा, अजीत बोथरा, चांदिनी बोथरा, रक्षा चोरड़िया, महक चोरड़िया, राजेश चोरड़िया प्रमुख शामिल थे। ये सभी लोग कोलकाता में रहते हैं।

    कोलकाता से ओडिशा घूमने आया था परिवार

    ललित का परिवार कोलकाता से ओडिशा घूमने आया था। ललित के चेहरे पर हादसे की भयावहता साफ दिखाई दे रही थी। उन्होंने कहा कि इस तरह का हादसा हमने इससे पहले कभी नहीं देखा।