Odisha News: हाथी दांत की तस्करी करने वाले 5 लोग गिरफ्तार, 5 KG के 4 दांत बरामद
क्योंझर वन प्रभाग ने वन्यजीव अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए हाथी दांतों के अवैध कब्जे और व्यापार में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई क्योंझर वन प्रभाग और सिमलीपाल वन्यजीव खुफिया नेटवर्क द्वारा संयुक्त रूप से की गई। बालीबेड़ा गांव में छापा मारकर पांच किलोग्राम के चार हाथी दांत जब्त किए गए और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

संवाद सूत्र, बड़बिल। वन्यजीव अपराध के विरुद्ध लड़ाई में एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए क्योंझर वन प्रभाग ने हाथी दांतों के अवैध कब्जे और व्यापार में संलिप्त पांच व्यक्तियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को क्योंझर वन प्रभाग कार्यालय में डीएफओ धनराज एचडी ने बताया कि उक्त अभियान की योजना और क्रियान्वयन क्योंझर वन प्रभाग और सिमलीपाल वन्यजीव खुफिया नेटवर्क द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्रभागीय वन अधिकारी क्योंझर के मार्गदर्शन में संचालित अभियान के तहत विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर गुरुवार को एक विशेष कार्रवाई दल का गठन किया गया।
जिसमें एसीएफ सुदीप्त पंडा, रेंज अधिकारी नायककांत साहू, भुइयां जुआंगा पिढ़ा रेंज, वनपाल कालिंदी, सी. सामल, ज्योतिर्मयी पटनायक, सरोज कुमार पात्रा, वन रक्षक सुब्रत पात्रा, मित्रभानु नायक, और मिलिरानी दाश शामिल थे और सूचना मिली कि भुइयां जुआंगा पिराह रेंज के सुआकाटी सेक्शन के बांसपाल बीट के अंतर्गत बालीबेड़ा गांव में हाथी दांतों का सौदा होने वाला था।
सूचना मिलते ही टीम ने एसीएफ द्वारा जारी तलाशी वारंट प्राप्त किया और शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे टीम ने बालीबेड़ा गांव में गंगाधर पात्रा के परिसर में छापा मारा और पांच व्यक्तियों के पास से लगभग पांच किलोग्राम वजन के चार हाथी दांत पाए गए।
टीम द्वारा हाथियों के दांतों को जब्त करने के बाद 41 वर्षीय गंगाधर पात्रा ग्राम बालीबेड़ा, थाना नायकोट, जिला क्योंझर निवासी, 25 वर्षीय नारद मुंडा, गांव जंभिरिपोसी, थाना नायकोट, जिला क्योंझर निवासी, 49 वर्षीय केदारनाथ पात्रा ग्राम भलियाडीहा थाना ररुआं, जिला मयूरभंज निवासी, 45 वर्षीय कृष्ण चंद्र मुंडा, ग्राम जोड़ापोखरी, थाना चंपुआ, जिला क्योंझर निवासी, 30 वर्षीय घासीराम मुंडा ग्राम बारदापाल, थाना सदर (रायसुआं), जिला क्योंझर निवासी को मौके से गिरफ्तार किया गया।
डीएफओ धनराज एच डी ने बताया कि हाथी के दांतों के अतिरिक्त अपराध में प्रयुक्त चार मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।