Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा में नौकरी करना चाहती हैं, भारतीय महिला हाकी टीम की उपकप्तान दीपग्रेस एक्का

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Fri, 13 Aug 2021 12:48 PM (IST)

    भारतीय महिला हाकी टीम की उपकप्तान दीपग्रेस एक्का ओडिशा में नौकरी करना चाहती हैं। दीपग्रेस वर्तमान समय में मुम्बई रेलवे विभाग में कार्यरत हैं। ओडिशा में नौकरी के लिए आफर मिलेगा तो वह निश्चित रूप से उसे ग्रहण करेंगी।

    Hero Image
    भारतीय महिला हाकी टीम की उपकप्तान दीपग्रेस एक्का ओडिशा में नौकरी करना चाहती हैं।

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। भारतीय महिला हाकी टीम की उपकप्तान दीपग्रेस एक्का ओडिशा में नौकरी करना चाहती हैं। यहां आयोजित एक सम्मान समारोह में उन्होंने यह बात कही है। दीपग्रेस वर्तमान समय में मुम्बई रेलवे विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा है कि ओडिशा में नौकरी के लिए आफर मिलेगा तो वह निश्चित रूप से उसे ग्रहण करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि हाकी फैन एवं वेल विसर अनुष्ठान की तरफ से चार ओडिआ हाकी खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए यहां एक सम्मान समारोह आोजित किया गया था। भुवनेश्वर स्थित एक होटल में आयोजित इस सम्मान समारोह में अमित रोहिदास, वीरेन्द्र लाकरा, दीपग्रेस एक्का एवं नमिता टप्पो को सम्मानित किया गया है। भारतीय हाकी के पूर्व कप्तान दिलीप तिर्की को भी इस अवसर पर अनुष्ठान की तरफ से सम्मानित किया गया है। पूर्व खेल प्रशासक अशोक महांति ने सभा का संचालन किया।

    यहां उल्लेखनीय है कि भारतीय हाकी टीम ने ओलंपिक्स में बेहतर प्रदर्शन करने के चलते ओडिआ खिलाड़ियों को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है। इस सम्मान समारोह में पूर्व भारतीय हाकी खिलाड़ी रोशन मिंज, दीपसान तिर्की को भी सम्मानित किया गया है। उसी तरह से अमित रोहिदास, वीरेन्द्र लाकरा, पूर्व ओलंपियन विलियम खालको को कीट परिदर्शन के दौरान सम्मानित किया गया है। कीट विश्व विद्यालय खेल के निदेशक डाक्टर गगनेन्दु दाश, खेल अधिकारी रश्मिता महांित, रूद्रकेश जेना, सचिन्द्र कुमार प्रमुख उपस्थित थे।