IND vs ENG 2nd ODI: बाराबती स्टेडियम में भगदड़ के बाद अलर्ट मोड पर पुलिस, सुरक्षा के लिए किए ये खास इंतजाम
कटक के बाराबाती स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा जिसके लिए टीम सात फरवरी को भुवनेश्वर पहुंच जाएंगी। वहीं 8 फरवरी को अभ्यास मैच के लिए कटक जाएंगी। 9 फरवरी को मुकाबला होगा जिससे पहले सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षा के लिए 50 प्लाटून पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। कटक के बारबाटी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच नौ फरवरी को एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले टिकट बिक्री के दौरान हुई भगदड़ को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस मैच से पहले अब सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गई है।
पुलिस सेवा भवन में हुई बैठक
खिलाड़ियों के आगमन से लेकर अभ्यास करने एवं मैच के दिन दर्शकों की भीड़ तथा ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए व्यापक रणनीति बनाई है। भुवनेश्वर के पुलिस सेवा भवन में पुलिस आयुक्त सुरेश देव दत्त सिंह के नेतृत्व में अहम बैठक हुई।
50 प्लाटून पुलिस बल तैनात किए जाएंगे
जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त सुरेश देव दत्त सिंह ने सुरक्षा प्रोटोकॉल की गहन समीक्षा की, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से कहीं कोई खामी नहीं रह गई है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 50 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम
- वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सक्रिय रूप से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे। खिलाड़ियों के आवागमन मार्ग में कहीं कोई असुविधा ना हो इसके लिए योजना बनाई गई है।
- पुलिस आयुक्तालय ने आश्वासन दिया कि आम व खास दर्शक तथा खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।
बैठक में कई विभाग के अधिकारी हुए शामिल
बैठक में पुलिस और ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) के वरिष्ठ अधिकारी, यातायात और होटल प्रबंधन, हवाई अड्डा प्राधिकरण और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारी शामिल थे।
7 फरवरी को भुवनेश्वर पहुचेगी टीम
क्रिकेट टीमें सात फरवरी को यहां पहुंचेंगी और उनके ठहरने का इंतजाम भुवनेश्वर के मेफेयर होटल में किया जाएगा। यहां पहुंचने के बाद वे कड़ी सुरक्षा निगरानी में अभ्यास सत्र के लिए आठ फरवरी को कटक जाएंगी। क्रिकेट मैच नौ फरवरी को होना है।
हमने टीमों के सुचारू और सुरक्षित मूवमेंट पर चर्चा की। हमने खिलाड़ियों के भुवनेश्वर में ठहरने, अभ्यास और वनडे मैचों के सुचारू संचालन पर भी चर्चा की। इनपुट के आधार पर, हम सुरक्षा संबंधी साजो-सामान सहित तोड़फोड़ रोधी व्यवस्था कर रहे हैं।
सुरेश देव दत्त सिंह, पुलिस आयुक्त
गौरतलब है कि बुधवार को कटक के बारबाटी स्टेडियम के बाहर टिकट बिक्री के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति देखी गई, क्योंकि आगामी भारत बनाम इंग्लैंड मैच के लिए दिन में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी काउंटरों से ऑफलाइन टिकट खरीदने के लिए एकत्र हुए।
भगदड़ के लिए खराब निकास प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया गया है, जिसके परिणामस्वरूप भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।