Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: 16 लाख की देशी शराब समेत बनाने वाले सामान बरामद, आरोपी फरार

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 02:39 PM (IST)

    कटक जिले के तिगिरिया में अवैध शराब के अड्डे पर आबकारी विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान 2205 लीटर देशी शराब और 20965 लीटर पोच जब्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये से अधिक है। छापेमारी में शराब माफिया फरार हो गए लेकिन घरों में छिपाई शराब बरामद हुई। इस मामले में 6 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    16 लाख की देशी शराब समेत बनाने वाले सामान बदामद। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, कटक। कटक जिला में तिगिरिया थाना अंतर्गत भीरुडा पनसपाटना इलाका गैरकानूनी देसी कारोबार का अड्डा बना हुआ है। वहां पर बार-बार छापेमारी के बावजूद भी देसी शराब कारोबार बंद नहीं हो रहा है।शनिवार को आबकारी विभाग की ओर से वहां पर छापेमारी करते हुए 2205 लीटर देसी शराब के साथ-साथ 20 हजार 965 लीटर देसी शराब बनाने की समान (पोच) को जब्त किया गया। जिसका अनुमानित मूल्य 16 लाख रुपये से अधिक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह आकलन आबकारी विभाग की ओर से किया गया है। जब्त होने वाली देसी शराब और पोच को नष्ट कर दिया गया है। यह जानकारी आबकारी विभाग की ओर से गण माध्यम को दी गई है।

    कटक जिला अधिकारी अधीक्षक करुणा शंकर तिवारी के निर्देश के चलते एवं आठगड़ आबकारी उप अधीक्षक सीएच तिरुपति के अगुवाई में पनसपाटना रंगाली कैनल के किनारे मौजूद शिव मंदिर के पास की इलाका, आम बगीचा,मुर्गी फार्म, पोखर के पास मौजूद शराब व्यापारियों का घर और झाड़ी इलाके में छापेमारी करते हुए देसी शराब और पोच आबकारी विभाग की ओर से जब्त किया गया।

    छापेमारी के दौरान गैरकानूनी देसी शराब कारोबार में शामिल शराब माफिया फरार हो गए थे। शराब माफियाओं के घर के नीचे दफनाए जाने वाली देसी शराब और दीवार में छुपा कर रखे जाने वाले शराब को भी जब्त किया गया।

    इस छापेमारी के दौरान 6 अलग-अलग मामला दर्ज किया गया। इस छापेमारी में आठगड़ आबकारी विभाग, बांकी आबकारी थाना, सदर आबकारी विभाग, नरसिंहपुर आबकारी विभाग, जिला आबकारी मोबाइल यूनिट शामिल थे।

    इससे छापेमारी में आठगड़ आबकारी निरीक्षक रवि नारायण प्रधान, उप निरीक्षक अरुण भोई, बांकी आबकारी उप निरीक्षक सौम्य रंजन माझी, जिला मोबाइल यूनिट के उप निरीक्षक शेफाली साहू के साथ अन्य आबकारी कर्मचारी शामिल थे।

    यह भी पढ़ें- Odisha News: 'जाओ जिलाधीश कार्यालय में सहायक के पद पर नौकरी करो', ई-मेल से राज खुलने पर सरगना गिरफ्तार