ओडिशा के झारसुगुड़ा के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी, हावड़ा-मुंबई मेन रूट के अप लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित
ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में ब्रजराजनगर शहर के नजदीक लजकुरा स्टेशन पर एक मालगाड़ी पटरी से अचानक उतर गई। इससे हावड़ा-मुंबई मेन रूट के अप लाइन पर ट्रेनों का आवागमन काफी देर तक ठप्प रहा। बाद में स्थिति फिर से सामान्य हुई।

भुवनेश्वर, जागरण आनलाइन डेस्क। ओडिशा (Odisha) के झारसुगुड़ा जिले (Jharsuguda) के तहत आने वाले ब्रजराजनगर शहर के नजदीक लजकुरा स्टेशन पर मालगाड़ी एनएसजेएसएलके-बीआरएनएमपी के गार्ड की बोगी से तीसरी तथा चौथी बोगी सोमवार सुबह 10 बजकर 50 मिनिट पर बेपटरी हो गई।
इससे हावड़ा-मुंबई मेन रूट के अप लाइन पर ट्रेनों का आवागमन सुबह 10.50 से पूरी तरह ठप्प हो गया। इसी के कारण हावड़ा से अहमदाबाद जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 10.50 से ब्रजराजनगर स्टेशन पर खड़ी रही और इसके बाद 3 बजे के आसपास यह फिर से चली।
ट्रेन देर तक खड़े रहने से यात्रियों में हलचल
इस विषय पर जब क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (ए आर एम) आयुष खरे से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि ईआरटी ( दुर्घटना राहत ट्रेन ) घटनास्थल पर पहुंच गई है तथा एक बोगी को निकाल लिया गया है। दूसरी बोगी को निकालने का प्रयास जारी है। जिसके उपरांत ट्रेनों का आवागमन स्वाभाविक होने की उम्मीद है ।
दूसरी तरफ इस दौरान तीन घंटे से अधिक समय से स्टेशन पर खड़े ट्रेन के यात्रियों में भारी उहापोह की स्थिति देखी गई। ट्रेन के एक एसी कम्पार्टमेंट में बैठे यात्री ने कहा कि बोगी का एसी भी काम नही करने से उन्हें और ज्यादा तकलीफ हो रही है । इसी तरह कई अलग-अलग स्टेशनों पर अप लाइन पर जाने वाली ट्रेनों को खड़ा किये जाने की जानकारी मिली है।
Odisha Heavy Rain Alert: ओडिशा में 21 सितंबर तक जमकर होगी बारिश, 14 जिलों में IMD का अलर्ट
पहले भी हुआ ऐसा हादसा
इससे पहले, शनिवार को हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस (Howrah-Bhubaneswar Jan Shatabdi Express) भी एक हादसे का शिकार हो गई। इस ट्रेन के ओडिशा के भद्रक के पास बेपटरी होने की खबर है।
हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई। पूर्व तटीय रेलवे (ईसीआर) के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस का गार्ड कम लगेज डिब्बा (guard-cum-luggage van) पटरी से उतर गया। हालांकि बाकी यात्री डिब्बे डिरेल होने से बच गए। सभी यात्री सुरक्षित बताए जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।