Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉयफ्रेंड से मिलना लड़की के लिए बनी सजा, मोहल्‍ले की महिलाओं ने खंभे से बांधकर जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 03:59 PM (IST)

    भुवनेश्वर में मंचेश्वर थानान्‍तर्गत लेप्रोसी कॉलोनी से सामने आई घटना में लड़की को खंभे से बांधकर आस-पड़ोस की महिलाओं ने खूब पीटा क्‍योंकि वह अपने किसी पुरुष मित्र से मिलने के लिए वहां आई हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    लड़की के साथ हुई मारपीट की प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जासं, भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। घटना के मुताबिक पुरुष मित्र से मिलने पर एक लड़की की घर के खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी गई। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मंचेश्वर थानान्‍तर्गत लेप्रोसी कॉलोनी में यह चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार शाम की है। सूचना मिलने पर मंचेश्वर पुलिस मौके पर पहुंचकर लड़की को बचाया। पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए बुधवार को जांच शुरू की। इस सिलसिले में पुलिस की एक टीम ने कॉलोनी का दौरा किया और कुछ लोगों से पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की ने नहीं दर्ज कराई शिकायत

    हालांकि, लड़की ने इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन मंचेश्वर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। खबर के मुताबिक, लड़की अपने कथित प्रेमी से मिलने के लिए कॉलोनी में गई थी। उस दौरान कॉलोनी की कुछ महिलाओं ने उसे पकड़ लिया और सरेआम उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    इतना ही नहीं लड़की को एक घर के खंभे से बांधकर महिलाओं ने फिर उसकी पिटाई की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस घटना से लोगों में आक्रोश है और सभी ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- बड़म्‍बा वन विभाग हिरासत मौत मामला: जमानत अर्जी खारिज होने के बाद जेल भेजे गए रेंजर, फॉरेस्टर साथ 6 आरोपित