संवाद सहयोगी, कटक। बड़म्‍बा वन विभाग हिरासत मौत मामले में बड़म्‍बा थाना पुलिस ने रेंजर, फॉरेस्टर के साथ-साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपितों के नाम पर मामला दर्ज करते हुए बड़म्‍बा थाना पुलिस ने इन्‍हें बुधवार को एससी एसटी कोर्ट में हाजिर किया, जहां इनकी जमानत खारिज होने के पश्चात इन्‍हें जेल भेज दिया गया।

एक अन्‍य जख्‍मी आरोपित ने दर्ज कराया अपना बयान

जेल भेजे गए 6 आरोपितों में एक रेंजर, दो फॉरेस्टर और तीन अन्य वन विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। फिलहाल इस घटने की अधिक जांच पड़ताल अभी जारी है। इस बीच वन विभाग की हिरासत में रहकर जख्मी होने वाले एक व्यक्ति ने मुंह खोला है।

वन विभाग के अधिकारियों की थर्ड डिग्री का शिकार होकर जख्मी होने वाले लोगों में से एक आरोपित राजकिशोर प्रधान ने बयान दिया है, 'मेरी आंखों के सामने धनेश्वर को पीट-पीटकर मार डाला गया। हमारे सामने तड़प-तड़प कर उसने जान गंवाई। बड़म्‍बा वन विभाग के रेंजर, एसीएफ, फॉरेस्ट गार्ड सभी ने उसे डंडे, घुसा, लात मार कर उसकी जान ले ली। बार-बार उसके रोने-बिलखने के बावजूद किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। यहां तक कि किसी ने भी उन्हें एक बूंद पानी पीने के लिए भी नहीं दिया।'

हाथी के शिकार से जुड़ा है पूरा मामला

गौरतलब है कि हाथी शिकार और हाथी दांत चोरी के आरोप में वन विभाग के अधिकारी राजकिशोर प्रधान को भी उठाकर ले गए थे। वन विभाग की थर्ड डिग्री में बकुल बाडीआ इलाके का राजकिशोर प्रधान, सरूंआ का बिरंची जेना और राजीव स्वाइं प्रमुख जख्मी हुए थे। ये सभी पहले बडंबा मेडिकल में इलाज के लिए भर्ती हुए थे, लेकिन हालत गंभीर होने हेतु उन्हें कटक बड़ा मेडिकल भेज दिया गया।

डीएसपी की निगरानी में हो रही जांच

इस पूरी घटना में कुल 16 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया है। 10 लोगों को पुलिस ने छोड़ दिया है, जबकि अन्य लोगों को अधिक पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में रखा। इस घटना को लेकर पुलिस के आला अधिकारी अधिक जांच पड़ताल कर रहे हैं। खासतौर पर डीएसपी विजय कुमार बिसी की प्रत्यक्ष निगरानी में जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- धनेश्वर बेहरा की हत्‍या पर खुलासा: चश्‍मदीद ने कहा- वन अधिकारियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर की धनेश्वर की हत्‍या

Edited By: Arijita Sen