Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढाई साल की बच्ची को लेकर पिता ने नदी में लगाई छलांग, एक महीने पहले पत्‍नी ने किया था सुसाइड, तलाश जारी

    By Sheshnath RaiEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 04:29 PM (IST)

    ओडिशा के भद्रक जिले के भंडारीपोखरी थाना क्षेत्र से एक चौंकानेवाली घटना सामने आई है। यहां के अखुआपदा बैतरणी पुल पर एक पिता अपनी ढाई साल की बेटी को लेकर नदी में कूद गया। इनकी तलाश के लिए दमकल विभाग की टीम जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि शख्‍स की पत्‍नी ने भी अभी एक महीने पहले आत्‍महत्‍या कर ली थी।

    Hero Image
    ढाई साल की बेटी को लेकर नदी में कूदा शख्‍स।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पिता ने अपनी ढाई साल की बेटी के साथ बैतरणी पुल से नदी में छलांग लगा दी।अभी तक पिता-पुत्री का कोई सुराग नहीं मिला है। यह घटना भद्रक जिले के भंडारीपोखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अखुआपदा बैतरणी पुल पर हुई। फायर ब्रिगेड की टीम पिता-पुत्री की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी को लेकर नदी में कूदा शख्‍स

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वलीपोखरी पंचायत के परमानंदपुर गांव निवासी चंदन साहू अपनी नाबालिग बेटी को लेकर मोटरसाइकिल से आए और बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे पुल पर रुके। वहां चंदन ने बाइक, मोबाइल और जूते रख दिए और बेटी को लेकर नदी में कूद गए।

    यह भी पढ़ें: ओडिशा विधानसभा में छह विधेयक पारित; चर्चा में भाग नहीं लिए कांग्रेस के विधायक, जानें किस पर जताई गई आपत्ति

    तलाश में जुटी है दमकल की टीम

    स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस एवं दमकल वाहिनी को दी। दमकल वाहिनी टीम मौके पर पहुंचकर आस-पास खोजबीन किए मगर दोनों का कहीं पता नहीं चला।

    देर रात हो जाने से नदी में खोजबीन नहीं हो सकी थी। ऐसे में आज सुबह पुन: दमकल टीम मौके पर पहुंचकर खोजबीन कर रही है।

    पारिवारिक कलह का जताया जा रहा शक

    गौरतलब है कि चंदन की पत्नी ने एक महीने पहले आत्महत्या किया था। अब किस परिस्थिति में बाप-बेटी नदी में कूदे, वह पता नहीं चल पाया है। पारिवारिक कलह के लिए ऐसी घटना होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: संबलपुर: पिस्तौल की नोंक पर बदमाशों ने लूटा तीन लाख का चेन, दुकान बंद कर लौट रहे थे घर, तभी हुई छिनतई