Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: रुपये मांगते हुए युवा राजनेता को दे रहा था धमकी, फर्जी पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार

    Updated: Sat, 30 Mar 2024 03:13 PM (IST)

    एक युवक खुद को स्पेशल स्क्वॉड का पुलिस कर्मचारी बताकर एक युवा राजनेता से रुपये मांग रहा था और उसे धमकी भी दे रहा था। आरोपित को मधुपाटना थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार होने वाला शातिर ठग व आरोपित की पहचान मधुपाटना थाना अंतर्गत बेलेश्वर बैकुंठ बिहार का तोफान कुमार परिडा (34) के रूप में की गई।

    Hero Image
    युवा राजनेतास से रुपये मांगने वाला फर्जी पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, कटक। Fake Police Personnal: एक युवक खुद को स्पेशल स्क्वॉड का पुलिस कर्मचारी के तौर पर परिचय देकर एक युवा राजनेता से रुपये मांग रहा था। जिसे मधुपाटना थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    गिरफ्तार होने वाला शातिर ठग व आरोपित मधुपाटना थाना अंतर्गत बेलेश्वर बैकुंठ बिहार का तोफान कुमार परिडा (34) है। उसके पास से एक फोन और दो सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।

    लेनिन खूंटिआ को दो नंबर से आया था फोन

    मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले बीजू जनता दल के युवा नेता लेनिन खूंटिआ को दो अलग अलग फोन नंबर से बार-बार फोन आ रहा था।

    फोन करने वाला व्यक्ति खुद को कटक कमिश्नरेट पुलिस का स्पेशल स्क्वॉड कर्मचारी के तौर पर परिचय दे रहा था। चुनाव के समय पहले दर्ज विभिन्न मामलों में गिरफ्तारी शुरू कर दी गई है।

    कॉल को लेकर सबसे पहले लेनिन को हुआ शक

    ऐसे में उनकी गिरफ्तार को लेकर भी वह धमकी दे रहा था। 3 लाख रुपये देने पर उनकी गिरफ्तारी को टाला जा सकता है। जिसका भरोसा वह दे रहा था।

    इस तरह की फोन कॉल वह लेनिन के साथ-साथ तीनीघरिआ के शेषदेव प्रधान, स्टालिन खूंटिआ, सरोज स्वाइं, मानस बस्तिआ, अजय नायक को भी दिया था। हालांकि उस कॉल को लेकर सबसे पहले संदेह लेनिन को हुआ।

    पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

    इसके बाद वह उसके बारे में मधुपाटना थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई गई। मोबाइल नंबर जांच करने के बाद पता चला कि, वह फोन नंबर तोफान का है।

    मधुपाटना थाना पुलिस तोफान के घर पर छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया । पुछताछ करने के बाद यह पता चला कि, तोफान ही सबको फोन पर स्पेशल स्क्वॉड पुलिस का परिचय देकर रुपये मांग रहा था।

    ये भी पढे़ं- 

    Odisha Crime News: नर्स की अश्लील फोटो वायरल करने वाला आरोपित युवक गिरफ्तार, जानें लड़के ने क्यों की तस्वीर प्रसारित?

    ओडिशा में BJD को झटके पर झटका, पहले सांसद ने छोड़ी पार्टी... अब पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें