Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा के जंगलों में इस साल भी धधक सकती है आग, अभी से शुरू हो चुका है सिलसिला, निपटने की तैयारी है पूरी

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 07 Feb 2023 09:53 AM (IST)

    ओडिशा में जंगलों में आग लगने की घटनाएं कोई नई बात नहीं है। जलवायु परिस्थितियों को देखते हुए इस बात की आशंका जताई जा रही है कि अब की बार भी दावाग्नि की कई घटनाएं सामने आएंगे। इनसे निपटने के लिए तैयारियां जारी है।

    Hero Image
    जंगल में आग लगने की एक प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    अनुगुल, संतोष कुमार पांडेय। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) देबिदत्त बिस्वाल ने सोमवार को चेतावनी दी कि ओडिशा में इस साल जंगल में आग लगने की घटनाएं बढ़ सकती हैं। उन्होंने आशंका जताई कि जलवायु परिस्थितियों को देखते हुए पिछले कुछ वर्षों में जंगल में लगी आग की घटनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने कहा, वास्तव में जनवरी के अंतिम सप्ताह से ही जंगल में आग लगने की सूचना मिल रही है। शुष्क मौसम भी मदद नहीं कर रहा है। अगर साल की शुरुआत में बारिश नहीं हुई तो इस बार भी जंगल में आग लगने की अधिक संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।

    जंगलों में आग लगने का दौर अभी से शुरू

    देबिदत्त बिस्वाल ने आगे कहा, “हालांकि आग की भयावहता की भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी। अभी हमें राज्य में 100 से 200 जगहों से जंगल में आग लगने की सूचनाएं मिली हैं। लेकिन अगर सूखे का दौर और लंबा चला तो अप्रैल तक यह बढ़कर एक हजार से ज्यादा हो सकता है।'

    आग से निपटने की तैयारियां हैं पूरी

    उन्होंने कहा, हमारे पास अग्निशमन कर्मियों और उपकरणों सहित एक खाका तैयार है। हम जिला स्तर पर योजना बनाते हैं और एक एकीकृत दृष्टिकोण के साथ अग्निशमन विभाग और स्थानीय प्रशासन दोनों को साथ ले कर काम करते हैं । अगर जरूरत पड़ी तो हम जंगल की आग से निपटने के लिए उचित कदम उठाएंगे।

    ओडिशा में दावानल की घटनाएं नई बात नहीं

    पीसीसीएफ ने यह भी कहा, हर साल हमारे जंगलों को तबाह करने वाली दावाग्नि की घटनाएं नई नहीं हैं। पिछले साल जून में पुरी में कोणार्क वन्यजीव अभयारण्य में कथित तौर पर भीषण आग लग गई थी । विश्व प्रसिद्ध सिमलिपाल बायोस्फीयर पिछले कुछ वर्षों से जंगल की आग का शिकार रहा है। सिमलिपाल बायोस्फीयर रिजर्व में सात फायर पॉइंट्स हैं,  2022 में तलबांधा रेंज में छह और चहला रेंज में एक की सूचना दी गई थी।

    सिमलिपाल में लगी आग बना चर्चा का विषय

    मार्च 2021 में लगभग दो साल पहले बड़े पैमाने पर जंगल की आग ने सिमिलिपाल के एक बड़े हिस्‍से को अपनी चपेट में लिया था, जो राष्ट्रीय/वैश्विक मीडिया में एक चर्चा का विषय बना रहा। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मई 2022 में वन विभाग के अधिकारियों से जंगल की आग से निपटने के लिए एक एकीकृत योजना तैयार करने को कहा था।

    यह भी पढ़ें- ओडिशा वन विभाग की हिरासत में 'शिकारी' की मौत पर मचा बवाल, हिरासत में लिए गए वन विभाग के अधिकारी, पूछताछ जारी