ओडिशा वन विभाग की हिरासत में 'शिकारी' की मौत पर मचा बवाल, हिरासत में लिए गए वन विभाग के अधिकारी, पूछताछ जारी
कटक के आठगढ़ डिवीजन के बड़म्बा वन रेंज में वन विभाग की हिरासत में धनेश्वर बेहेरा नामक शख्स की मृत्यु के मामले पर विवाद बढ़ता जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है। इसके साथ सोमवार को वन विभाग के कई अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है।

संतोष कुमार पांडेय, कटक। ओडिशा में कटक के आठगढ़ डिवीजन के बड़म्बा वन रेंज में वन विभाग की हिरासत में कथित तौर पर एक शिकारी की मौत के मामले के ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने आरोपित डीएफओ, एसीएफ, रेंजर सहित अन्य वन अधिकारियों को सोमवार को हत्या के आरोप में हिरासत में लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, इनके खिलाफ मृतक धनेश्वर बेहेरा के पत्नी की शिकायत पर धारा 302, 401, 341, 294, 354, 365, शस्त्र, हत्या और अत्याचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
हिरासत में आरोपी को पीटकर मार डालने का मामला
पत्रकारों से बात करते हुए कटक ग्रामीण के अतिरिक्त एसपी ने कहा कि हमने एक शिकायत के बाद आठगढ़ के डीएफओ, बड़म्बा के रेंज अधिकारी, एसीएफ सहित वन विभाग के अन्य कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है कि एक अवैध शिकार के आरोपी को उनकी हिरासत में पीट-पीटकर मार डाला गया है।
हाथी शिकार के आरोप में पकड़ा गया था धनेश्वर
उन्होंने बताया कि मामले की जांच आठगढ़ एसडीपीओ करेंगे। वन विभाग के अधिकारियों ने रविवार को खूंटाकाटा सतगोछिया गांव निवासी धनेश्वर बेहेरा को एक हाथी का शिकार करने और उसके दांत निकालने के आरोप में पकड़ा था। हालांकि, वन विभाग की हिरासत में रहस्यमय परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया और मृतक के परिजनों ने साथी ग्रामीणों के साथ न्याय की मांग को लेकर बरसिंह चौक पर सड़क जाम कर दिया, वहीं आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बानपुर बीट हाउस में आग लगा दी । स्थानीय पुलिस की एक टीम ने आक्रोशित भीड़ को समझा बुझा कर शांत किया।
आरोपी पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किए जाने की आशंका
इससे पहले प्रधान मुख्य वन संरक्षक देवीदत्त बिस्वाल ने आठगढ़ वन प्रभाग की हिरासत में आरोपित की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वन विभाग की हिरासत में एक आरोपी की मौत दुखद है। मामले की जांच के लिए एक अधिकारी को आठगढ़ भेजा गया है। मैंने कटक जिलाधीश के साथ इस मामले पर चर्चा की है। आरोपी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। यदि आरोपित की थर्ड डिग्री की वजह से मौत होने की बात प्रमाणित होती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।