Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ATM में मदद मांगने से हो जाए सावधान! रुपया निकालने में सहायता करने के नाम पर लूट, कार्ड बदलकर ऐसे हुई चालाकी

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Mon, 06 Feb 2023 09:28 AM (IST)

    61 साल के बुजुर्ग बसंत लाल बर्मन को एटीएम चलाना नहीं आता था। ऐसे में एटीएम पहुंचकर उन्‍होंने पैसे निकालने के लिए वहां खड़े एक शख्‍स से मदद मांगी जिसने चालाकी से उनसे 18 हजार रुपये ठग लिये।

    Hero Image
    एटीएम में ठगी का शिकार होने की प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। एटीएम से अकसर पैसा निकालने में दिक्‍कत आने की वजह से लोग वहां मौजूद गार्ड या गार्ड की अनुपस्थिति‍ में मौके पर उपस्थित किसी अंजान से मदद मांग लेता है। लेकिन कई बार ऐसा करना भारी पड़ सकता है, जिसका एक उदाहरण हाल ही में ओडिशा के राउरकेला में देखने को मिला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुजुर्ग से ठगी कर फरार हुआ शख्‍स

    एटीएम से रुपया निकालने में सहायता करने के नाम पर झीरपानी अंचल में रहने वाले बुजुर्ग बसंत लाल बर्मन के साथ ठगी हो गई है। एक युवक उनके एटीएम से 18 हजार रुपया निकाल कर फरार हो गया। गनीमत यह रही कि पुलिस ने सूझबूझ से फरार लुटेरे प्रमोद कुमार सामल को सेक्टर-19 से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस ने एक मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

    बुजुर्ग ने एटीएम में युवक से मांगी थी मदद

    सेक्टर -19 थाना पुलिस के अनुसार, झीरपानी अंचल में रहने वाले बुजुर्ग बसंत लाल बर्मन (61) कुछ दिन पूर्व आमबगान मार्केट में स्थित एक एटीएम से रुपया निकालने गए थे। बसंंत लाल को एटीएम कार्ड नहीं चलाने आने के कारण उन्होंने एटीएम के बाहर खड़े प्रमोद सामल (28) नामक युवक से एटीएम से रुपये निकालने के बारे में पूछा था। इस दौरान एटीएम से रुपया निकाल देने के बहाने आरोपित प्रमोद ने बड़ी ही चालाकी से बसंत लाल का एटीएम कार्ड अपने कार्ड से बदल दिया और अपने एटीएम से 2 हजार रुपया निकाल कर बसंत लाल को दे दिया।

    चालाकी से युवक ने बुजुर्ग के एटीएम से निकाले 18 हजार

    इसके बाद आरोपित प्रमोद ने बसंत लाल का एटीएम लेकर छेंड़ स्थित एक एटीएम से 18 हजार रुपये निकाल कर अपने गांव फरार हो गया। ठगी का शिकार होने का बसंत लाल बर्मन को पता चलने पर उन्होने इस संबंध में सेक्टर-19 थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इस संबंध में पुलिस एक मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करते हुए जाजपुर जिला के दशरथपुर थाना अंर्तगत चंपईपल्ला गांव से आरोपित प्रमोद सामल को गिरफ्तार कर राउरकेला लाकर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।

    पुलिस के अनुसार प्रमोद सामल का इस तरह का कारनामा ही नही बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी उसके नाम से कई मामले दर्ज हैं। ओडिशा के भी कई थानों में भी प्रमोद सामल इस तरह के कारनामों के लिए नामजद है।

    ये भी पढ़ें- Bhubaneswar: बरमुंडा नए बस स्टैंड पर बमबारी, होटल के 3 कर्मचारी घायल, इलाके में फैली सनसनी