Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: ईडी ने जब्त की बहुचर्चित महिला ब्लैकमेलर अर्चना नाग की एंडेवर कार, 33 लाख रुपये नकद देकर खरीदी थी

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 02:00 PM (IST)

    आखिरकार बहुचर्चित महिला ब्लैकमेलर अर्चना नाग की एंडेवर कार जब्त कर ली गया है। ईडी के अधिकारियों ने भुवनेश्वर के मंचेश्वर औद्योगिक क्षेत्र से कार को जब्त किया है। चेचिस और इंजन नंबर से साफ है कि यह अर्चना नाग की कार है।

    Hero Image
    ईडी ने जब्त की बहुचर्चित महिला ब्लैकमेलर अर्चना नाग की एंडेवर कार, फोटो जागरण

    भुवनेश्वर , जागरण संवाददाता : आखिरकार बहुचर्चित महिला ब्लैकमेलर अर्चना नाग की एंडेवर कार जब्त कर ली गया है। ईडी के अधिकारियों ने भुवनेश्वर के मंचेश्वर औद्योगिक क्षेत्र से कार को जब्त किया है। चेचिस और इंजन नंबर से साफ है कि यह अर्चना नाग की कार है। ईडी के अधिकारियों ने भी इसे स्पष्ट किया है। ईडी के अधिकारियों ने कार को जब्त कर भुवनेश्वर ईडी कार्यालय ले गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अज्ञात व्यक्ति ने सड़क किनारे लगाई कार

    जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने कार मंचेश्वर औद्योगिक क्षेत्र में पार्किंग करने के बाद चला गया था। गाड़ी के आगे और पीछे नंबर प्लेट नहीं था। 24 घंटे बाद भी कोई कार लेने नहीं आया तो स्थानीय लोगों को संदेह हुआ। उन्हें संदेह था कि यह कार चोरी की हो सकती है और इसलिए किसी ने इसे यहां छोड़ दिया होगा, ऐसे में लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

    टेक्नीशियन की मदद से कार को अनलॉक किया 

    ईडी और पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली। जांच के बाद पता चला कि यह अर्चना नाग की कार है। ईडी के अधिकारियों ने शुरू में एक वाहन से कार को लेन से खींचने की कोशिश की। लेकिन कार पार्किंग मोड में होने के कारण खींच पाना संभव नहीं था। लिहाजा शोरूम के टेक्नीशियन की मदद से कार को अनलॉक कर नुआपल्ली स्थित ईडी ऑफिस ले जाया गया। कार के अंदर से नंबर प्लेट मिला है। इतने लंबे समय से कार कहां थी और मंचेश्वर औद्योगिक क्षेत्र में इसे किसने लाया, पुलिस इसकी जांच की जा रही है।

    नकद 33 लाख देकर खरीदी थी कार

    गौरतलब है कि अर्चना नाग की संपत्ति की तलाशी के दौरान पता चला कि उसके पास 4 कारें हैं। उसमें से क्रेटा और फॉर्च्यूनर कार उसने बेच दी है जबकि थार कार ईडी ने जब्त कर लिया था। लेकिन एंडेवर कार का कहीं पता नहीं चल रहा था। इसलिए ईडी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि अगर किसी के पास यह कार है तो उसे तुरंत सौंप दें, वरना बाद में कार पकड़े जाने पर संपृक्त व्यक्ति के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि ईडी की ऐसी चेतावनी से डरकर किसी व्यक्ति ने कार को मंचेश्वर औद्योगिक क्षेत्र में छोड़ दिया है।

    गौरतलब है कि अर्चना ने 2020 में इस एंडेवर कार को 33 लाख रुपये नकद देकर खरीदी थी। कार शोरूम के मालिक का बेटा ईडी के सामने पेश हुआ और उसने यह बात कही थी। ईडी इस बात की जांच कर रही है कि अर्चना के पास इतना कैश कहां से आया।

    Odisha Crime News: चलती मोटरसाइकिल पर युवक को नाग ने डसा, अस्पताल पहुंचने से बच गई युवक की जान