Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DRDO ने किया कम दूरी वाली वायु रक्षा प्रणाली VSHORADS का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

    Updated: Fri, 01 Mar 2024 06:17 PM (IST)

    Odisha News देश की वायु रक्षा प्रणाली और मजबूत हो गई है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ ने कम दूरी वाली वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण कर लिया है। यह परीक्षण लगातार दो दिन किया गया है। इस सफलता को लेकर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परीक्षण से जुड़े वैज्ञानिकों को बधाई भी दी है।

    Hero Image
    DRDO ने किया कम दूरी वाली वायु रक्षा प्रणाली VSHORADS का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

    लावा पांडे, बालेश्वर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ ने कम दूरी वाली वायु रक्षा प्रणाली का 28 और 29 फरवरी को लगातार दो-दो बार सफल परीक्षण किया है।

    जानकारी के अनुसार, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा के चांदीपुर के परीक्षण स्थल से बेहद कम दूरी वाली वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया गया है। यह परीक्षण लगातार दो दिनों में दो बार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी परीक्षण के दौरान मिशन के उद्देश्य को पूरा करते हुए लक्ष्यों को मिसाइलों ने रोका और तहस-नहस कर दिया। इस मिसाइल को दोहरी थ्रस्ट सॉलिड मोटर द्वारा संचालित किया जाता है और इसका उद्देश्य कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को बेअसर करना होता है।

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विगत दो दिनों के सफल परीक्षण को देखते हुए डीआरडीओ, भारतीय सेना को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि आधुनिक प्रौद्योगिकियों से लैस यह नई मिसाइल सशस्त्र बलों को मजबूती प्रदान करेगी तथा इससे हमारी ताकत बढ़ेगी।

    कम दूरी वाली वायु रक्षा प्रणाली (वीएसएचओआरएडीएस) एक मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से आरसीआई द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है।

    मिसाइल में लघु प्रतिक्रिया नियंत्रण प्रणाली और एकीकृत एवियोनिक्स सहित नई तकनीकों को शामिल किया गया है, जो परीक्षणों के दौरान सफलतापूर्वक लक्ष्य को भेदने में सक्षम साबित हुआ। दो सफल परीक्षणों के दौरान डीआरडीओ और आईटीआर से जुड़े वरिष्ठ वैज्ञानिकों और अधिकारियों का दल मौके पर मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें

    राम भक्‍तों के लिए बड़ी खबर: 5 मार्च को चक्रधरपुर होकर चलेगी जयपोर दर्शन नगर आस्था स्पेशल ट्रेन, पढ़ें पूरी जानकारी

    Mission Shakti Programme: सेल्फ हेल्प ग्रुप सदस्यों को बिना किसी इंटरेस्ट के मिलेगा 10 लाख का लोन, जानिए क्या होगा फायदा