Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम भक्‍तों के लिए बड़ी खबर: 5 मार्च को चक्रधरपुर होकर चलेगी जयपोर दर्शन नगर आस्था स्पेशल ट्रेन, पढ़ें पूरी जानकारी

    Updated: Fri, 01 Mar 2024 02:46 PM (IST)

    ओडिशा से अयोध्‍या जाने वाले राम भक्‍तों के लिए बड़ी खबर है। जयपोर दर्शन नगर आस्था स्पेशल ट्रेन 5 मार्च को चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरेगी। राम भक्तों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 4 मार्च को जयपोर दर्शन नगर आस्था स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया है। यह ट्रेन 1520 किलोमीटर की दुरी 3320 घंटे में पूरी करेगी।

    Hero Image
    चक्रधरपुर रेल मंडल होकर चलेगी जयपोर दर्शन नगर आस्था स्पेशल ट्रेन।

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में लोग अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे हैं। राम भक्तों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से हाेते हुए ओडिशा के जयपोर से दर्शन नगर के बीच 4 मार्च को जयपोर दर्शन नगर आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन का टाइम टेबल

    जयपोर दर्शन नगर आस्था स्पेशल ट्रेन 5 मार्च को चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 08575 जयपोर दर्शन नगर आस्था स्पेशल ट्रेन 4 मार्च की शाम 06:00 बजे जयपोर स्टेशन से रवाना होगी और 5 मार्च की सुबह 10:05 बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी और दर्शन नगर 6 मार्च की सुबह 03:20 बजे पहुंचेगी।

    वहीं वापसी में दर्शनगर जयपोर आस्था स्पेशल ट्रेन दर्शननगर स्टेशन से 7 मार्च की सुबह 08:00 बजे खुलेगी और चक्रधरपुर स्टेशन रात 11:00 बजे एवं जयपोर स्टेशन 8 मार्च की दोपहर 03:15 बजे पहुंचेगी।इस ट्रेन में कुल 22 स्लीपर कोच लगे हाेगे और यह ट्रेन 1520 किलोमीटर की दुरी 33:20 घंटे में पूरी करेगी।

    इन स्टेशनों में होगा ठहराव

    जयपोर, कोरापुट,धमजोड़ी,टिकरी, रायगढ़ा, सिंगापुर रोड, टिटलागढ, संबलपुर, झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर, अनारा, गोमो,कोडरमा, गया, देहरी ओन सोन,सासाराम, पंडित दिन दयाल उपाध्याय,वाराणसी, जौनपुर, दर्शननगर।

    यह भी पढ़ें: जैसी कथनी वैसी करनी: PM मोदी की जनसभा में बिजली का नहीं कोई कनेक्‍शन, 500 सोलर पैनल से रोशन है पंडाल

    यह भी पढ़ें: 'हेमंत के नक्‍शेकदम चल रहे चंपई...' धनबाद में गरजे बाबूलाल, कहा- अबुआ आवास के नाम पर...