Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुवनेश्वर से अबू धाबी के लिए जून से शुरू होगी सीधी विमान सेवा, जल्द होगा तारीखों का एलान

    Updated: Thu, 08 May 2025 03:49 PM (IST)

    भुवनेश्वर से अबू धाबी के लिए सीधी विमान सेवा जून 2025 से शुरू होगी। केंद्र सरकार ने इस संबंध में फैसला लिया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। इस विमान सेवा से पर्यटन व्यापार और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा। इंडिगो सप्ताह में तीन दिन उड़ानें संचालित करेगी तारीखों का एलान जल्द होगा।

    Hero Image
    भुवनेश्वर से अबूधाबी के लिए सीधी विमान सेवा जून से होगी शुरू। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भुवनेश्वर से अबूधाबी के लिए जून 2025 से सीधी उड़ानें होंगी। इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से फैसला लिया गया है।

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अंतरराष्ट्रीय संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के लिए एक ऐतिहासिक विमानन पहल करने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

    मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इंटरनेट मीडिया एक्स पर साझा किए गए एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है। उन्होंने ओडिशा को विश्व मानचित्र पर लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की।

    अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मिलेगा बढ़ावा

    मुख्यमंत्री ने कहा है कि इससे पर्यटन, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा। इतना ही नहीं, इससे विकसित ओडिशा के निर्माण के काम को मजबूती मिलेगी।

    मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि टेंपल सिटी से ग्लोबल गेटवे, इस ऐतिहासिक विमानन मिशन को मान्यता देने के लिए प्रधानमंत्री जी आपका धन्यवाद।

    सही तारीख की घोषणा जल्द

    जानकारी के अनुसार इंडिगो विमानन कंपनी सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ानें संचालित करेगी। दोनों प्रमुख शहरों के बीच उड़ानें शुरू करने की सही तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार ने उम्मीद जताई कि इस पहल के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बहाली ओडिशा की कनेक्टिविटी में सुधार और इसे वैश्विक व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के उभरते केंद्र के रूप में बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों को दर्शाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    'ओडिशा को 2036 तक समृद्ध राज्य बनाना प्राथमिकता', CM मोहन चरण माझी बोले- जमीन पर नजर आने लगे काम

    भारत को विकसित देश बनाने में ओडिशा का होगा बड़ा योगदान: ओडिशा सीएम मोहन चरण माझी