Odisha News: राउरकेला में डेंगू के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, इन लक्षणों को न करें इग्नोर
राउरकेला और आसपास के क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। नियंत्रण के लिए 257 टीमें गठित की गई हैं जो घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं और लोगों को जागरूक कर रही हैं। रेलवे कॉलोनी मालगोदाम जैसे इलाकों में मरीज मिले हैं। तेज बुखार सिरदर्द जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी गई है।

जागरण संवाददाता, राउरकेला। राउरकेला एवं आसपास के क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप शुरु हो गया है। जून महीने में 302 लोगों के नमूने जांच किए गए थे जिनमें से 10 पॉजिटिव थे जबकि जुलाई महीने में 24 तारीख तक 382 लोंगों के नमूने जांच किए गए थे जिसमें से 7 पॉजिटिव मिले एवं विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज किया गया।
अब डेंगू का प्रकोप बढ़ने क आशंका है एवं इस पर नियंत्रण के लिए 257 टीमों का गठन किया गया है। पानपोष अनु मंडलीय अस्पताल के अधीन 237 एवं राउरकेला इस्पात संयंत्र के अधीन 20 टीम हैं।
टीम के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे करने के साथ ही लोगों को डेंगू से बचाव के संबंध में बताया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस पर नजर रखने के साथ ही संदेह होने पर जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
राउरकेला के रेलवे कालोनी, मालगोदाम, बालूघाट, गोपबंधुपल्ली, छेंड कालोनी, बंडामुंडा, झीरपानी के साथ इस्पातांचल में भी डेंगू मरीज मिले हैं। नगर निगम एवं राउरकेला इस्पात संयंत्र की ओर से संभावित क्षेत्र की पहचान कर उस क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं उन्हे डेंगू के लक्षण बताये जा रहे है।
तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, कमजोरी, और त्वचा पर लाल चकत्ते बनने के अलावा नाक या मसूड़ों से खून आना, पेट में तेज दर्द, और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण शामिल हैं।
लक्षण दिखते ही रक्त नमूना जांच कराने को कहा गया है। टेस्टिंग भी बढ़ाया गया है। राउरकेला में 2022 में 136 रोगी मिले थे जबकि 2023 में 351 तथा 2024 में सर्वाधिक 1387 डेंगू मरीजों की पहचान हुई थी। इस वर्ष भी बारिश एवं जल भराव के कारण डेंगू की समस्या बढ़ने की आशंका बनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।