Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: कटक हिंसा के बाद एक्शन में पुलिस, 8 लोगों की हुई गिरफ्तारी; पुलिस आयुक्त बोले- नियंत्रण में हालात

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 12:00 PM (IST)

    कटक में हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। पुलिस आयुक्त एस. देवदत्त सिंह ने बताया कि तीन मामले दर्ज किए गए हैं और 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी और मुख्यमंत्री ने शांति बनाए रखने की अपील की है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है। शहर के 13 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है।

    Hero Image
    कटक हिंसा के बाद एक्शन में पुलिस। (फोटो जागरण)

    संवाद सहयोगी, कटक। कटक में रविवार को हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन अब पूरी तरह एक्शन मोड में है। भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्त एस. देवदत्त सिंह ने सोमवार को जानकारी दी कि घटना को लेकर तीन मामले दर्ज किए गए हैं और 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में हैं। पुलिस आयुक्त सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    डीजीपी और मुख्यमंत्री ने की शांति की अपील

    राज्य के डीजीपी वाई. बी. खुरानिया ने जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कटक हमेशा से भाईचारे का प्रतीक रहा है। लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

    वहीं, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी कहा कि कटक शहर ने हमेशा एकता और भाईचारे की मिसाल पेश की है। सभी नागरिक संयम बनाए रखें।

    नवीन पटनायक ने की कटक में शांति बनाए रखने की अपील

    विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने कटक में शांति बनाए रखने की अपील की है।कटक में उत्पन्न हुई कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ओडिशा एक शांतिप्रिय राज्य के रूप में जाना जाता है।ओडिशा के लोग और कटकवासी शांति और सद्भाव चाहते हैं।

    सीसीटीवी फुटेज से दोषियों की पहचान जारी

    एडीजी नरसिंह भोल ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार जांच में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है। दोषियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

    13 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू

    एडीजी भोल ने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए 13 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान केवल चार आवश्यक सेवाओं को खोलने की अनुमति दी गई है। कर्फ्यू के दौरान ग्रोसरी दुकानें, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, मेडिसीन शॉप खुला रहेगा।

    उन्होंने कहा कि शहर में आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है और एक जगह पर पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध है। साथ ही कटक में इंटरनेट सेवा भी पूरी तरह बंद कर दी गई है ताकि अफवाहों को रोका जा सके।

    कर्फ्यू से आम जनजीवन प्रभावित

    कर्फ्यू के कारण आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शहर में आने वाले कई यात्री बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर फंसे हुए हैं। दूर-दराज से पहुंचे यात्रियों ने बताया कि उन्हें कर्फ्यू की कोई जानकारी नहीं थी।

    एक यात्री ने कहा कि हम तो सामान्य यात्रा के लिए आए थे, लेकिन यहां पहुंचकर पता चला कि पूरा शहर बंद है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि घरों में रहें, शांति बनाए रखें और किसी भी भ्रामक खबर पर ध्यान न दें।

    यह भी पढ़ें- 

    Cuttack Violence: VHP ने आज कटक बंद का किया एलान, 10 प्वाइंट में समझें अबतक क्या-क्या हुआ