40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए कटक सीआरआरआई थाना के IIC विजय कुमार बारिक
कटक के सीआरआरआई थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज विजय कुमार बारिक को भुवनेश्वर में 40 हजार रुपये रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उन पर ए ...और पढ़ें

विजिलेंस की ओर से आरोपित थाना प्रभारी के पास बरामद की गई राशि।
जागरण संवाददाता, कटक। ओडिशा के कटक में सीआरआरआई थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज (IIC) विजय कुमार बारिक को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार सुबह भुवनेश्वर के राजमहल चौक इलाके में की गई।
विजिलेंस विभाग ने इसकी आधिकारिक जानकारी मीडिया को दी है। मिली जानकारी के अनुसार, विजय कुमार बारिक पर एक शराब व्यापारी से अवैध रूप से रिश्वत मांगने का आरोप था।
व्यापारी का शराब व्यवसाय बिना किसी परेशानी के चलाने का भरोसा देते हुए IIC बारिक ने 40 हजार रुपये की मांग की थी। इस शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत रविवार सुबह उन्हें रिश्वत लेते समय पकड़ लिया।
कार्रवाई के दौरान विजिलेंस टीम ने मौके से 40 हजार रुपये की रिश्वत की राशि बरामद कर ली, जो आरोपी इंस्पेक्टर इंचार्ज के पास से जब्त की गई। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस विभाग ने आरोपी अधिकारी के अन्य ठिकानों पर भी एक साथ छापेमारी शुरू कर दी है।
समाचार लिखे जाने तक विजिलेंस की टीम दो स्थानों पर तलाशी अभियान चलाकर दस्तावेजों और संपत्तियों की गहन जांच कर रही थी। यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के संभावित मामले को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।
विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान आरोपी के चल-अचल संपत्ति से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। इस पूरे मामले में विजिलेंस विभाग की ओर से वर्ष 2026 के मामले संख्या 1/2026 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने के बाद मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, वहीं विजिलेंस की इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।