Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Crime : सो रहे बेटे पर धारदार कटारी से पिता ने किया हमला, मात्र 100 रुपये के लिए दोनों में हुआ था झगड़ा

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 03:19 PM (IST)

    Odisha Crime News ओडिशा के कटक से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। महज सौ रुपये के लिए पिता-पुत्र के बीच हुई बहस ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि बात जान पर बन आई। पिता ने अपने बेटे पर उस वक्‍त कटारी से हमला किया जब वह सो रहा था। आरोपित पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    पुलिस गिरफ्त में जल्लाद पिता मानस बेहरा

    संवाद सहयोगी, कटक। पिता-पुत्र के बीच मात्र 100 रुपये के लिए झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष तक पहुंच गया। जिस बेटे को पिता ने दुनिया दिखाई थी, उसी बेटे को दुनिया से विदा करने की योजना बना डाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सो रहे बेटे पर कटारी से किया हमला

    बेटा जब गहरी नींद में सो रहा था जल्लाद पिता ने कटारी से जानलेवा हमला किया। बेटे की हालत गंभीर है और अस्पताल में भर्ती है। यह घटना कटक जिला माहांगा थाना ललितगिरी गांव में हुई है।

    अभियुक्त पिता मानस बेहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बेटे की हालत गंभीर होने से उसे कटक एससीबी मेडिकल में भर्ती किया गया है।

    बेटे की इस धमकी से गुस्‍से से लाल हुए पिता

    जानकारी के मुताबिक, सोमवार को मात्र 100 रुपये के लिए मानस एवं उसके बेटे के बीच झगड़ा हुआ था। घर से नहीं गए तो परिणाम भयानक होगा, यह धमकी बेटे ने अपने पिता को दिया था।

    इससे पिता मानस गुस्से से लाल हो गया और उसे सबक सिखाने के लिए अवसर की तलाश कर रहा था। इसके बाद बेटा जब रात में सो गया तो एक धारदार कटारी से उस पर हमला कर दिया।

    गांववालों ने पुलिस के हवाले किया

    खून से लथपथ बेटे ने चीत्कार किया तो मानस घर से भागने का प्रयास किया मगर गांव वालों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया।

    माहांगा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे थाना लाकर पूछताछ कर रही है। बेटे को पहले माहांगा मेडिकल ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे कटक एससीबी मेडिकल अस्पताल को भेज दिया गया है।

    ये भी पढ़ें:

    पुरी जगन्‍नाथ मंदिर में पड़े खून के छींटे, आरती रोककर तुरंत कराया गया महाप्रभु को महास्‍नान; पढ़ें पूरी खबर

    Odisha Tiger Reserve Fire: ओडिशा टाइगर रिजर्व के जंगलों में लगी आग, बुझाने के लिए युद्ध स्तर पर ऑपरेशन जारी

    comedy show banner