Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरी जगन्‍नाथ मंदिर में पड़े खून के छींटे, आरती रोककर तुरंत कराया गया महाप्रभु को महास्‍नान; पढ़ें पूरी खबर

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 10:15 AM (IST)

    Puri Jagannath Temple आज जगन्‍नाथ मंदिर में मंगल आरती नीति से पहले महाप्रभु को महास्‍नान कराया गया। मंदिर में खून के छींटे पड़ने से ऐसा किया गया। आज सुबह मंदिर में सेवक घर की एक महिला की ऊंंगली दरवाजे में दब गई। इससे खून बहने लगा। इसके बाद करीब एक घंटे तक महाप्रभु को महास्‍नान कराया गया। इस दौरान भक्‍तों को भी अंदर जाने से रोक दिया गया।

    Hero Image
    जगन्‍नाथ मंदिर में पड़े खून के छींंटे,महाप्रभु को कराया गया महास्‍नान।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। आज सुबह-सुबह महाप्रभु जगन्नाथ जी को महास्नान कराया गया। जगन्नाथ मंदिर के अंदर बेढ़ा के समीप खून के छींटे पड़ने से महाप्रभु को महास्नान कराना पड़ा है। मंगल आरती से पहले महाप्रभु को महास्नान कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से मंदिर में पड़े खून के छींटे

    जानकारी के मुताबिक, 5 बजकर 21 मिनट पर सिंहद्वार खुलने के बाद पहले सेवक घर की महिलाएं महाप्रभु का दर्शन करने के लिए मंदिर में प्रवेश की क्योंकि मंगल आरती के समय केवल सेवक, उनकी पत्नी या परिवार के सदस्य ही भीतरी बेढ़ा तक जाते हैं।

    हालंकि, आज सुबह सेवक घर की एक महिला जगन्नाथ मंदिर के दरवाजे के समीप हाथ रखी थी तभी उनकी ऊंगली दब गई। परिणामस्वरूप भीतरी बेढ़ा के समीप धुकुड़ी द्वारा के निकट उनकी ऊंगली से खून निकल आया।

    मंगल आरती से पहले कराया गया महास्नान

    ऐसे में मंगल आरती से पहले नीति को रोककर करीबन एक घंटे तक महाप्रभु का महास्नान कराया गया। इस समय मंदिर में भक्तों के प्रवेश को रोक दिया गया। महास्नान के बाद गभा वेश एवं फिर मंगल आरती की गई। ऐसे में मंदिर की रीति नीति में आज देरी हुई है।

    आम भक्तों के कुछ समय के लिए दर्शन पर रोक लगाए जाने के कारण मंदिर के बाहर भक्तों की भारी भीड़ जम गई थी। महास्नान नीति सम्पन्न होने के बाद ही भक्तों को अंदर जाने की इजाजत दी गई।

    ये भी पढ़ें:

    BJD Candidates List : बीजद ने 6 विधानसभा सीट पर घोषित किए प्रत्याशी, सुदाम मरांडी की पत्नी को मिला टिकट

    कहीं राख तो कहीं धुआं-धुआं... ओडिशा में धधक रहे हैं जंगल, कीमती पेड़ जलकर हो रहे खाक, जानवर भी लाचार

    comedy show banner