CRUT ने ONDC नेटवर्क पर लॉन्च की Chalo App, यात्री ऑनलाइन बुक कर पाएंगे बस टिकट
ओडिशा सरकार ने सार्वजनिक परिवहन को डिजिटल बनाने के लिए ONDC के साथ साझेदारी की है। अब भुवनेश्वर संबलपुर राउरकेला और बेरहामपुर जैसे शहरों में CRUT की बसों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किए जा सकेंगे। यात्री चालो ऐप की मदद से आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे। नया डिजिटल टिकटिंग सिस्टम लाइव होने से यात्रियों को खासी सुविधा होगी।

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने सार्वजनिक परिवहन को अत्याधुनिक बनाने के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ पार्टनरशिप की है।
राज्य सरकार ने कैपिटल रीजन अर्बन ट्रांसपोर्ट (CRUT) की डिजिटल टिकटिंग सर्विस के लिए ओएनडीसी के साथ साझेदारी करते हुए अपना नया डिजिटल टिकटिंग सिस्टम लाइव किया है।
इसके लॉन्च के मौके पर आवास एवं शहरी विकास विभाग की मुख्य सचिव उषा पाढ़ी, CRUT के प्रबंध निदेशक एन. थिरुमला नाइक, और ONDC के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस पार्टनरशिप के बाद भुवनेश्वर, संबलपुर, राउरकेला और बेरहामपुर जैसे शहरों में CRUT के सार्वजनिक बसों की टिकट ONDC नेटवर्क पर डिजिटल माध्यम से बुक किए जा सकेंगे।
राज्य सरकार ने यह कदम दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) के सफल ऑनबोर्डिंग के बाद उठाया है। ONDC नेटवर्क पर इसकी शुरुआत सितंबर 2024 में हुई थी।
यात्रियों को क्या फायदा होगा?
- इस नई सुविधा के शुरू होने के बाद यात्री अब चालो ऐप की मदद से ऑनलाइन बस टिकट बुक कर पाएंगे। यह ONDC नेटवर्क का मुख्य बायर एप्लिकेशन है।
- ओएनडीसी की यह टिकट बुकिंग सुविधा काफी सरल है और यह यात्रियों के अनुभव को पहले से बेहतर और सुलभा बनाएगा।
ONDC नेटवर्क का महत्व
ONDC नेटवर्क का उद्देश्य डिजिटल कॉमर्स को आम लोगों तक पहुंचाना और इंटरऑपरेबल बनाना है। CRUT का इस नेटवर्क में शामिल होना सार्वजनिक परिवहन को देशव्यापी डिजिटल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे पहले डीटीसी इससे जुड़ चुका है।
ONDC एक क्रांतिकारी पहल है। इसके माध्यम से हम डिजिटल टिकटिंग को सार्वजनिक परिवहन में लाकर यात्रियों को एक विश्वसनीय और सुगम अनुभव प्रदान कर रहे हैं। यह ओडिशा के यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव है। - उषा पाढ़ी, प्रधान सचिव, आवास एंव शहरी विकास, ओडिशा
CRUT का ONDC नेटवर्क से जुड़ना हमारे मल्टी-मोडल लास्ट माइल कनेक्टिविटी के विजन को साकार करने की दिशा में एक और कदम है। यह डिजिटल इनोवेशन के माध्यम से सार्वजनिक परिवहन के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेगा। - टी. कोशी, एमडी और सीईओ, ओएनडीसी
ONDC के बारे में
ONDC (Open Network for Digital Commerce) का गणन भारत सरकार के वाणिज्य एंव उद्योग मंत्रालय के डीपीआईआईटी विभाग की पहल है। इसकी स्थापना 31 दिसंबर 2021 को हुई थी। ओएनडीसी का उद्देश्य डिजिटल कॉमर्स को अधिक सुलभ और सभी तक पहुंचाना है, ताकि ई-कॉमर्स का अधिक से अधिक विस्तार हो सके।
यह भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।