Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नव दास की हत्‍याकांड पर छाए रहस्‍य के काले बादल, लगातार बीतता जा रहा वक्‍त, अब बेंगलुुरू से आएंगे एक्‍सपर्ट्स

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Mon, 06 Feb 2023 12:21 PM (IST)

    ओडिशा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास की हत्या की घटना को हुए एक सप्‍ताह से अधिक वक्‍त बीत चुका है लेकिन अब तक इसकी पूरी सच्‍चाई सामने नहीं आ पाई है। क्राइम ब्रांच की जांच इस पर लगातार जारी है।

    Hero Image
    नव दास और आरोपित एएसआइ की फाइल फोटो

    शेषनाथ राय, भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास की हत्या की घटना के 8 दिन गुजर गए हैं, लेकिन पूर्व मंत्री की हत्या के पीछे की वजह क्या है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। गोपाल दास से क्राइम ब्रांच की टीम लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन रहस्‍योद्घाटन नहीं हो पा रहा है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की गोली मारकर हत्या की घटना आज नवें दिन में पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्री की हत्या करने वाले एएसआई गोपाल दास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन उसने किस मकसद से हत्‍या की है इसका पता नहीं चल पाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबूत इकट्ठा करने में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम

    क्राइम ब्रांच दिन-रात एक कर इसकी जांच करने में जुटी हुई है। अभियुक्त एएसआई गोपाल दास से लगातार पूछताछ की जा रही है। वह जो भी तथ्य दे रहा है, वहां पहुंचकर क्राइम ब्रांच की टीम सबूत जुटा रही है। क्राइम ब्रांच के एडीजी अरुण बोथरा एवं टीम गोपाल दास से झारसुगुड़ा ओएसएपी दूसरी बटालियन परिसर में पूछताछ जारी रखे हुए हैं।

    बेंगलुरू से आएंगे मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों की टीम

    इधर डाक्टरी टीम ने गोपाल दास की मानसिक स्थिति की जांच की है। इन तमाम तथ्यों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ गोपाल की मानसिक स्थिति के बारे में और अधिक जानने के लिए बेंगलुरू के नीमहांस (नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एण्ड मेंडल साइंस) से विशेषज्ञों की एक टीम झारसुगुड़ा आएगी।

    इन आधारों पर जारी है क्राइम ब्रांच की जांच

    इसके अलावा गोपाल दास का लेयर्ड वॉयस एनालिसिस (एलवीए) टेस्ट एवं साइकोलोजिकल एसएसमेंट भी किया गया है। दिल्ली से आए सीएफएसएल निदेशक डा. आशा श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ दल ने यह टेस्ट किया है। क्राइम ब्रांच इन तमाम तथ्यों के आधार पर गोपाल के क्वाटर से मिले सबूतों, एयरपोर्ट थाना के शौचालय टंकी से मिले गोपाल के हाथ से लिखी डायरी, गोपाल के बयान आदि को आधार बनाकर अपनी जांच जारी रखी है।

    यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर उठाये सवाल, बोले-DGP भगवान जगन्नाथ का नाम लेकर बचना चाहते हैं

    comedy show banner
    comedy show banner