Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Election 2024: ओडिशा में कांग्रेस ने खोले पत्ते, लोकसभा की 8 और विधानसभा की 49 सीटों पर उतारे उम्‍मीदवार

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 04:30 PM (IST)

    ओडिशा में बीजद और भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने 21 में से आठ लोकसभा सीटों और विधानसभा की 147 सीट में से 49 सीटों पर प्रत्‍याशियों का एलान कर दिया है। लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस ने इस बार सात प्रत्‍याशी बदल दिए हैं। कोरापुट सीट से इस बार भी सप्‍तगिरी शंकर उलाका को उतारा गया है। 2019 के चुनाव में उन्‍हें इस सीट पर जीत हासिल हुई थी।

    Hero Image
    ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उतारे प्रत्‍याशी।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्‍वर। ओडिशा में भाजपा एवं बीजद के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने ओडिशा की 21 लोकसभा में से 8 पर जबकि विधानसभा की 147 सीट में से 49 सीटों के लिए मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा चुनावी मैदान में ये होंगे आमने-सामने

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शरत पटनायक नुआपड़ा सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि बलांगीर विधानसभा सीट से नरसिंह मिश्रा के बेटे समरेन्द्र मिश्रा को टिकट दिया गया है। उसी तरह से पूर्व केन्द्र मंत्री भक्त चरण दास को नरला विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि भवानीपाटना से सागर चरण दास पार्टी के उम्मीदवार बने हैं।बलांगीर लोकसभा सीट से अभिनेता मनोज मिश्रा को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है तो विजय पटनायक को पारलाखेमुंडी से विधानसभा के लिए चुनाव मैदान में उतारा है।

    लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार

    लोकसभा सीट  उम्‍मीदवार
    बरगढ़  संजय भाई
    सुंदरगढ़  जनार्दन देहुरी
    बलांगीर मनोज मिश्रा
    कालाहांडी  द्रौपदी माझी
    नवरंगपुर भुजबल माझी
    कंधमाल  अमीर चंद नायक
    बरहमपुर रश्‍मि रंजन पटनायक
    कोरापुर सप्‍तगिरी उलाका 

    49 विधानसभा सीट से उम्मीदवार

    विधानसभा सीट उम्‍मीदवार 
    पद्मपुर  टंकधर साहू
    बीजेपुर किशोर दफादार
    बरगढ़  निपोन कुमार दास
    भटली ब्रह्म महाकुड
    ब्रजराजनगर  किशोर चंद्र पटेल
    तलसरा  प्रबोध तिर्की
    सुंदरगढ़  सुधाराणी रौदिया
    बीरमित्रपुर  झामुमो
    रधुनाथपाली  गोपाल दास
    राउरकेला  वीरेंद्र नाथ पटनायक
    राजगांगपुर डा.सीएस.राजन एक्का
    बणेई  माकपा
    लोइसिंघा ओम प्रकाश कुंभार
    पटनागढ़  अनिल मेहर 
    बलांगीर समरेंद्र मिश्रा
    कांटाबाजी  संतोष सिंह सलूजा
    नुआपाड़ा शरत पट्टनायक
    उमरकोट संराज गोंड
    झरीग्राम हरबाटी गोंड
    नवरंगपुर दिलीप प्रधान
    डाबुग्राम  डॉ. लिपिका माझी
    लांजीगढ़  बलभद्र माझी
    जूनागढ़  तुलेश्‍वर नायक
    धर्मगढ़  रस्मिरेखा राउत
    भवानीपटना  सागर चरण दास
    नारला  भक्त चरण दास
    बालीगुडा सुरदा प्रधान
    जी उदयगिरि प्रफुल्ल चंद्र प्रधान
    फूलवाणी  प्रतिभा कंहर
    कंटामाल मनोज कुमार आचार्य
    बौद्ध नव कुमार मिश्रा
    भंजनगर प्रशांत बिसोयी
    पोलसरा अगस्ती बराड़ा
    कविसूर्यनगर चिरंजीवी बिसोयी
    सुरड़ा  हरिकृष्ण रथ
    सानखेमुंडी  रमेश चंद्र जेना
    चिकिटि रविन्द्र नाथ द्यान सामंतराय
    मोहना  दाशरथी गमांग
    पारलाखेमुंडी  बिजय पटनायक
    गुणपुर  सत्यजीत गमांगो
    बिसम कटक नीलमाधव हिक्का
    रायगड़ा कदरका अल्लापस्वामी
    लक्ष्‍मीपुर   पवित्र सुंटा
    कोटपाद  अनाम दियान
    जयपुर  तारा प्रसाद बाहिनीपति
    कोरापुट  कृष्ण चंद्र कुलदीप
    पोट्टांगी  रामचंद्र कदम
    मलकानगिरी  माला माधी
    चित्रकोंंडा  मंगू खिला

    ये भी पढ़ें:

    Odisha Politics: ओडिशा में कांग्रेस के इस नेता ने दिया इस्‍तीफा, इस वजह से पार्टी का जताया आभार

    ओडिशा के इन 8 अधिकारियों का तुरंत तबादला किए जाने का निर्देश, चुनाव आयोग ने मुख्‍य सचिव को लिखा पत्र