दामोदर राउत की बीजद में वापसी, निष्कासन आदेश को CM नवीन पटनायक ने लिया वापस; बेटे ने कहा- भाजपा में शामिल होना था गलत फैसला
वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री दामोदर राउत के बीजद पार्टी से निष्कासन आदेश को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वापस ले लिया है। इस पर दामोदर राउत के बेटे ने कहा है कि मैं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को एक बेटे के रूप में धन्यवाद देना चाहता हूं। कहा कि बीजद से निष्कासन के बाद मेरे पिता का भाजपा में शामिल होने का फैसला गलत था।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) के सुप्रीमो नवीन पटनायक ने वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री डाक्टर दामोदर राउत के खिलाफ निष्कासन आदेश को रद्द कर दिया है। 2018 में जगतसिंहपुर जिले के पारादीप विधायक राउत पार्टी विरोधी कार्य के लिए बीजद से निष्कासित कर दिया गया था।
निष्कासन के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे। 2019 के चुनाव में उन्होंने भाजपा के टिकट पर बालीकुदा-एरसामा से चुनाव लड़ा और हार गए।
भाजपा में शामिल होने के फैसले को बताया गलत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।