Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क हादसे में संबलपुर के युवक की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ऐसी जोरदार टक्‍कर कि खिलौने की तरह पिचक गई कार

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 27 Jun 2023 01:09 PM (IST)

    संबलपुर के जाने-माने भोला टेंट हाऊस के मालिक स्वर्गीय प्रफुल्ल दाश के छोटे बेटे चित्तरंजन दाश सोमवार के दिन किसी काम से अपनी कार लेकर बरगढ़ गए थे और शाम के समय वहां से वापस संबलपुर लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। परिवार में उनकी पत्‍नी और बेटी उनके घर आने का इंतजार करते रह गए लेकिन वह नहीं लौटे।

    Hero Image
    चित्‍तरंजन दाश और हादसे का शिकार हुई कार की फोटो।

    संवाद सूत्र, संबलपुर। सोमवार की शाम मुंबई- कोलकाता राजमार्ग पर स्थित बरगढ़ जिला के टाऊन थाना अंतर्गत बराहगुड़ा में घटित सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल संबलपुर के कुंजेलपाड़ा इलाके में सपरिवार रहने वाले चित्तरंजन दाश की इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार के दिन पोस्टमार्टम के बाद उनका शव संबलपुर लाए जाने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरगढ़ से संबलपुर लौटते वक्‍त हुआ हादसा

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबलपुर के जाने-माने भोला टेंट हाऊस के मालिक स्वर्गीय प्रफुल्ल दाश के छोटे बेटे चित्तरंजन दाश सोमवार के दिन किसी काम से अपनी कार लेकर बरगढ़ गए थे और शाम के समय वहां से वापस संबलपुर लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए।

    अपने पीछे छोड़ गए पत्‍नी और एक मासूम बच्‍ची

    बताया गया है कि चित्तरंजन की कार जब बरगढ़ निकटस्थ बराहगुड़ा गांव के पास से होकर गुजर रही थी तभी पीछे से आती एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को ठोक दिया। यह ठोकर इतनी जोरदार थी कि कार का एक हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और कार चला रहा चित्तरंजन गंभीर रुप से घायल हो गया।

    पीछे आ रहे साथियों ने इस हादसे की देख गंभीर रुप से घायल चित्तरंजन को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां देर शाम इलाजरत अवस्था में उसकी मौत हो गई। चित्तरंजन के परिवार में पत्नी और एक मासूम बेटी है।

    कोरापुट हादसे में तीन की मौत

    इसी दरमियान कोरापुट से भी एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें एक कार और टैंकर के बीच आमने-सामने की भीषण टक्‍कर में तीन लोगों की मौत हो गई है।

    इसमें एक बच्‍ची और उसके माता-पिता हैं, जो  कार से किसी काम से वैपरीगुडा से विशाखापत्तनम जा रहे थे। जहांं हादसे में कार में सवार माता-पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लड़की ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इलाके के लोगों ने टैंकर और उसके चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।