Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: CM पटनायक ने 7579 आंगनवाड़ी केंद्रों को दी बड़ी सौगात, अपग्रेड कर मिलेगी ये सुविधाएं

    मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के सभी 7579 मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को नियमित आंगनवाड़ी केंद्रों के रूप में अपग्रेड करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे राज्य में बाल देखभाल कार्यक्रम का और विस्तार होगा। प्रदेश के इन 7579 मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों के उन्नयन पर 55 करोड़ 21 लाख 30 हजार 150 रुपये खर्च किए जाएंगे।

    By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Tue, 17 Oct 2023 04:00 AM (IST)
    Hero Image
    राज्य के सभी मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को बड़ी सौगात

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के सभी 7579 मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को नियमित आंगनवाड़ी केंद्रों के रूप में अपग्रेड करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे राज्य में बाल देखभाल कार्यक्रम का और विस्तार होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में आंगनवाड़ी केन्द्र कोमल बच्चों की देखभाल और प्रारंभिक शिक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश के इन 7579 मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों के उन्नयन पर 55 करोड़ 21 लाख 30 हजार 150 रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें से राज्य सरकार 36 करोड़ 40 लाख 95 हजार 160 रुपये जबकि केंद्र सरकार 18 करोड़ 80 लाख 34 हजार 990 रुपये खर्च कर रही है। अनुदान में दवा किट, फर्नीचर और अन्य उपकरण के साथ-साथ प्रशासनिक खर्च भी शामिल हैं।