Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुवनेश्वर: भर्ती घोटाले को लेकर सीबीआई की छापेमारी, एम्स समेत कई ठिकानों से दस्तावेज जब्त

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 08:24 PM (IST)

    जांच एजेंसी सीबीआई ने ओडिशा में भर्ती घोटाले के सिलसिले में कई ठिकानों पर छापेमारी की जिसमें एम्स भुवनेश्वर भी शामिल है। भुवनेश्वर और जगतसिंहपुर जिले में तलाशी अभियान चलाया गया। सूत्रों के अनुसार कल्पना क्षेत्र स्थित एक फ्लैट से संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए गए हैं जो भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं से संबंधित हैं। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फाइलें भी जब्त की गई हैं।

    Hero Image
    ओडिशा भर्ती घोटाले में CBI का बड़ा एक्शन, एम्स भुवनेश्वर पर छापा

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को एक कथित भर्ती घोटाले के सिलसिले में ओडिशा के कई ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापामारी की।

    इस कार्रवाई के तहत सीबीआई की टीमों ने एम्स भुवनेश्वर समेत राजधानी और जगतसिंहपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

    सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने भुवनेश्वर के कल्पना क्षेत्र स्थित एक फ्लैट में भी छापा मारा, जहां से बड़ी मात्रा में संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

    ये दस्तावेज कथित तौर पर भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं से संबंधित बताए जा रहे हैं। छापेमारी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और फाइलों को भी जब्त किया गया है, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

    बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई एक विस्तृत जांच का हिस्सा है, जिसमें भर्ती प्रक्रियाओं में धांधली और पदों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच की जा रही है। हालांकि, अब तक सीबीआई की ओर से किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआई अधिकारियों ने फिलहाल मामले पर औपचारिक बयान देने से इनकार किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं।

    जांच एजेंसी विभिन्न दस्तावेजों और जब्त सामग्रियों की बारीकी से जांच कर रही है ताकि घोटाले में शामिल व्यक्तियों की पहचान की जा सके।

    यह मामला सामने आने के बाद राज्य के प्रशासनिक और शैक्षणिक हलकों में हड़कंप मच गया है। एम्स भुवनेश्वर प्रशासन की ओर से भी अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।