Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी दफ्तरों में भाई कहकर पुकारा तो खैर नहीं, हो सकती है कड़ी कार्रवाई

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Mon, 18 Nov 2019 02:55 PM (IST)

    सरकारी कार्यालयों में अपने अधिकारियों को भाई कहकर पुकारा तो ये कर्मचारी आचरण विधि 1959 का उल्लंघन माना जाएगा और आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सरकारी दफ्तरों में भाई कहकर पुकारा तो खैर नहीं, हो सकती है कड़ी कार्रवाई

    भुवनेश्वर, जेएनएन। सरकारी दफ्तर में चलते समय अपने सीनियर को भाई कहकर बुलाते हैं या सम्बोधित करते हैं तो अब सावधान हो जाइए क्योंकि ऐसा करने पर अब आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य मछली एवं पशुपालन विभाग की तरफ से यह सख्त निर्देशनामा जारी किया गया है। मछली एवं पशुपालन विभाग के निदेशक रत्नाकर राउत ने यह निर्देशनामा जारी किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी निर्देशनामा भंग होने के चलते यह निर्देश जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ओडिशा गवर्मेंट सर्वेंट कंडक्ट रूल 1959 का यह खुल्लमखुल्ला उल्लंघन है। उन्होंने कहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में भी अक्सर देखा गया है कि अपने से सीनियर अधिकारियों को कई कर्मचारी भाई सम्बोधित कर बुलाते हैं। दफ्तर के अन्दर इस तरह का उच्चारण ठीक नहीं है।

    किसी का अपना व्यक्तिगत हो सकता है किन्तु आफिस के अन्दर इस तरह का उच्चारण ओडिशा सरकार के कर्मचारी आचरणविधि 1959 का उल्लंघन है। ऐसे में दफ्तर के समय कर्मचारी सरकारी मर्यादा की रक्षा करने के लिए सलाह दी गई है। इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी उन्होंने दी है।

     ऑफिस में इन नियमों का हमेशा करें पालन 

    1. ऑफिस में अपने साथियों का अभिवादन करें, पूरे दिल से करें।

    2. वरिष्ठ अधिकारी के कमरे में जाते समय उनकसे अनुमति अवश्य लें। 

    3. वरिष्ठ अधिकारी के कमरे से निकलते समय कुर्सी को नियत जगह पर रख दें।

    4. बेवजह वरिष्ठ लोगों का नामों का प्रयोग करने से परहेज करें।

    5. कभी किसी की शारीरिक कमी, रंग-रूप या किसी भी प्रकार की कमी का मजाक न बनायें। 

    6. किसी दूसरों के कागजों या कम्प्यूटर में तांक-झांक न करें।

    7. किसी के दुख या दुर्भाग्य पर खुशिया न मनाएं, भले ही उसे आप नापसंद ही न करते हों।

    8. ऑफिस में खुश रहने की कोशिश करें। 

    9. अपने कार्यालय को कभी गंदा न करें।

    10. अपनी मेज को हमेशा व्यस्थित रखें। 

    अब शिक्षा विभाग में होगी नौकरियों की बरसात, सरकार ने तय किए मानक