BMC अतिरिक्त आयुक्त पिटाई मामले में कर्मचारियों ने किया कलम छोड़ आंदोलन, मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी की मांग
भुवनेश्वर बीएमसी कार्यालय में अतिरिक्त आयुक्त की पिटाई के विरोध में बीएमसी कर्मचारियों ने कार्य बंद आंदोलन शुरू कर दिया है। कर्मचारियों का आरोप है कि एक अधिकारी को अमानवीय तरीके से पीटा गया जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयुक्त राजेश प्रभाकर पाटिल ने कहा कि मुख्य साजिशकर्ता जगन्नाथ प्रधान की गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी रहेगा। मेयर सुलोचना दास ने आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भुवनेश्वर स्थित बीएमसी कार्यालय में जिस प्रकार से अतिरिक्त आयुक्त की बेरहमी से पिटाई की गई उसे बीएमसी के अधिकारी और कर्मचारी आसानी से स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।
बीएमसी कर्मचारियों का आरोप है कि लोगों के लिए काम करने वाले एक अधिकारी को ऑफिस में घुसकर अमानवीय तरीके से पीटा गया। इस तरह के गुंडाराज को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसको लेकर चतुर्थ श्रेणी से लेकर उच्चाधिकारियों तक के सभी कर्मचारियों ने एक साथ कार्य बंद आंदोलन शुरू कर दिया है।
बीएमसी अधिकारियों का कहना है कि आज तक पुलिस ने पांच हमलावरों को गिरफ्तार किया है, लेकिन टीम बीएमसी के मन की बात नहीं समझ पाई है।
आयुक्त राजेश प्रभाकर पाटिल ने लिखित में कहा कि मुख्य साजिशकर्ता जगन्नाथ प्रधान सहित अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी रहेगा।
बीएमसी की मेयर सुलोचना दास और पार्षदों ने इसका समर्थन करते हुए कहा है कि हम सब अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू के साथ हैं। उन्होंने जरूरी कामों को करने की अपील की और आरोपितों को गिरफ्तार करने की भी बात कही।
मास्टरमाइंड के गिरफ्तार होने तक कलम छोड़ आंदोलन
मेयर सुलौचना दास ने कहा है कि यहां एक जान चली जाती है। यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है, इसलिए अन्य अधिकारी व कर्मचारी अपना काम करने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। हम किसी को मजबूर नहीं कर सकते। समझा-बुझाकर जहां अत्यावश्यक कार्य करने के लिए कहते हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। हालांकि, कार्यालय का काम निलंबित है। घटना में शामिल मास्टरमाइंड समेत सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
लोगों को कानून पर भरोसा होना चाहिए। रथयात्रा के लिए पुरी को छोड़कर सभी 29 जिलों में प्रशासनिक कार्य रोक दिया गया है। महापौर ने मांग की कि सरकार इस बारे में सोचे और मुख्य साजिशकर्ता को तुरंत गिरफ्तार करे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।