Odisha Dhamnagar Bypoll Result: धामनगर उपचुनाव में भाजपा की जीत, सूर्यवंशी सूरज ने अवंती दास को हराया
Odisha Dhamnagar Bypoll Result ओडिशा के धामपुर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज ने 9881 वोट से बीजद उम्मीदवार अवंती दास को पराजित किया है। भाजपा उम्मीदवार सूर्यवंशी सुरज को 80 हजार 351 यानी 49.09 प्रतिशत वोट मिले।

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। Odisha Dhamnagar Bypoll Result: ओडिशा में 2019 के बाद से हुए उपचुनाव में अपराजित चल रही बीजू जनता दल (BJD) के विजय रथ पर भाजपा (BJP) ने ब्रेक लगा दिया। धामनगर उपचुनाव में रविवार को बीजद उम्मीदवार अवंती दास को पराजित करने के साथ ही भाजपा ने बीजद के विजय रथ को रोक दिया। इसे लेकर भाजपा के धामनगर कार्यालय से लेकर राज्य कार्यालय तक उत्साह का माहौल है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व पार्टी के राज्य अध्यक्ष समीर महांती, वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर शर्मा के साथ तमाम भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
जानें, किसे-कितने वोट मिले
भाजपा उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज ने 9881 वोट से बीजद उम्मीदवार अवंती दास को पराजित किया है। भाजपा उम्मीदवार सूर्यवंशी सुरज को 80 हजार 351 यानी 49.09 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि बीजद उम्मीदवार अवंती दास को 70 हजार 470 यानी 43.05 प्रतिशत वोट मिले हैं। तीसरे नंबर कांग्रेस नहीं बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार राजेन्द्र दास को 8153 यानी 4.98 प्रतिशत वोट मिले हैं। कांग्रेस उम्मीदवार हरेकृष्ण सेठी को 3561 यानी 2.18 प्रतिशत वोट मिले हैं। अन्य एक निर्दलीय उम्मीदवार पवित्र मोहन को 497 वोट मिले हैं।
नोटा को मिले इतने वोट
नोटा को 650 वोट मिले हैं। धाम नगर उप चुनाव में एक लाख 63 हजार 164 वोट इवीएम के जरिए डाला गए थे। 783 वोट रद हुए हैं। 518 वोट बैलेट पेपर के जरिए डाले गए थे, जिसमें से 261 वोट भाजपा उम्मीदवार सुरज को मिले हैं, जबकि बीजद उम्मीदवार अवंती दास को 182 वोट व कांग्रेस उम्मीदवार बाबा हरेकृष्ण को 28 तथा निर्दलीय उम्मीदवार राजेन्द्र दास को 31 व अन्य निर्दलीय उम्मीदवार पवित्र मोहन को 15 वोट व नोटा को एक वोट मिला है।
धर्मेंद्र प्रधान बोले, यह धर्म की विजय है
धामनगर उपचुनाव में जीत के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह धर्म की विजय है। यह गणतंत्र की विजय है, जिस भूमि में बाबा अखंडलमणि हैं, जिस राज्य में भगवान जगन्नाथ जी हैं, वहां ज्यादा दिन तक अंधकार नहीं रहता है। धाम नगर की मिट्टी की यह विजय है। ओडिआ स्वाभिमान ने ऐतिहासिक निर्णय दिया है। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मेरा आभार है। यह विजय धाम नगर के मातृशक्ति की विजय है, युवा शक्ति की विजय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।